बिहार: बक्सर के नए पुल से अब यूपी-दिल्ली के सफर में 7 घंटे की बचत! घटेगी 100 किलोमीटर से अधिक दूरी

बिहार के बक्सर में गंगा पर एक नया पुल बन रहा है जो जल्द ही चालू होने जा रहा है. इस पुल से सफर करने पर बड़ी गाड़ियों को यूपी में प्रवेश करने के लिए कई घंटों की बचत होगी. वहीं 100 से अधिक किलोमीटर की दूरी घटेगी. जानिए नए टू लेन पुल के बारे में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 7:28 AM

Buxar Ganga Bridge: पटना से अब आरा-बक्सर होते हुए आसानी से यूपी और दिल्ली की यात्रा लोग कर सकेंगे. बक्सर में गंगा पर बन रहा पुल जल्द ही अब चालू होने जा रहा है. जिसके बाद पटना से जानेवाली बड़ी गाड़ियां अब इसी पुल के जरिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ेंगी और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर या दिल्ली आसानी से जा सकेंगी. अभी मोहनिया या गोपालगंज होकर सफर करना पड़ता है. इस पुल के चालू होने पर 100-150 किलोमीटर की दूरी कमेगी.

बक्सर में गंगा पर बन रहा टू लेन पुल होगा चालू

बक्सर में गंगा पर बन रहे टू लेन पुल अब जल्द ही चालू हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले हफ्ते ही इसके चालू हो जाने की उम्मीद है. जिसके बाद पटना से आरा-बक्सर होते हुए अब चार चक्का और बड़ी गाड़ियां सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ेंगी और कानपुर- लखनऊ-दिल्ली का सफर लोग आसानी से कर सकेंगे. यूपी के बलिया-गाजीपुर-मऊ-देवरिया-आजमगढ़ और गोरखपुर आदि की यात्रा अब आसान होगी.

बड़ी गाड़ियों के लिए 7 घंटे की बचत

बता दें कि बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ और गया जिले की बड़ी गाड़ियां अभी पुरानी जीटी रोड होकर यूपी में प्रवेश करती है. अब इस पुल के चालू हो जाने से करीब 100 से अधिक किलोमीटर की दूरी घटेगी. पटना से यूपी या दिल्ली का सफर बड़ी गाडियां सारण या वैशाली होते गोपालगंज की तरफ से दूसरे वैकल्पिक रास्ते के जरिए करती है. ऐसे में अब बक्सर के इस एक किलोमीटर के पुल से जब गाड़ियां जाएंगी तो करीब 4 से 7 घंटे की समय बचत होगी. बता दें कि यह पुल पटना-आरा-बक्सर फोरलेन एनएच का हिस्सा है.

Also Read: बिहार में एनकाउंटर: पेट्रोल पंप मालिक का ड्राइवर ही भेज रहा था लोकेशन, लूट के बाद ऐसे चलने लगी गोली…
छोटी गाड़ियों के लिए जानकारी, जल्द बनेगा एक और पुल

बताते चलें कि बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु पर कई सालों से बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक है. केवल छोटी गाड़ियां ही इससे पार करती है. पुल कमजोर हो चुका है इसलिए एहतियातन ऐसा किया गया है. यही पुल बिहार और यूपी को जोड़ती है. अब इसी पुल के बगल में बन रहे नए टू लेन पुल के चालू हो जाने से बड़ी गाड़ियों को फायदा होगा. छोटी गाड़ियां पुराने पुल से ही जाएंगी. जबकि इस पुल के पास एक और नया फोरलेन पुल भी बनेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version