13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा बक्सर-हैदरिया फोरलेन, पटना से दिल्ली आना-जाना होगा आसान

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले दिनों बक्सर से हैदरिया तक फोरलेन सडक बनाने की मंजूरी दी थी. करीब 22.66 किमी लंबाई में सड़क की अनुामानित लागत 1769 करोड़ रुपये है.

पटना. मुजफ्फरपुर-बरौनी, मोकामा-मुंगेर और बक्सर-हैदरिया फोरलेन एनएच का निर्माण शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इन तीनों सड़कों को फोरलेन बनने से यातायात सुविधा का विकास होगा. साथ ही राजधानी पटना तक पहुंचने में समय की बचत होगी. मुजफ्फरपुर-बरौनी के बीच मौजूदा टू-लेन वाले एनएच-122 (पुराना एनएच 28) की चौड़ाई बढ़ाकर 116.23 किमी लंबी फोरलेन सड़क बनेगी.

फोरलेन का डीपीआर और एलानमेंट तैयार

करीब 3337 करोड़ की अनुमानित लागत वाले इस फोरलेन का डीपीआर और एलानमेंट तैयार हो गया है. एनएचएआइ ने फोरलेन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया है. मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. हैदरिया में यह सड़क निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी.

पटना से बक्सर तक 125 किमी एनएच का हो रहा निर्माण

इसके साथ ही पटना से बक्सर तक करीब 125 किमी की लंबाई में फोरलेन एनएच का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. दोनों सड़कों पर आवागमन शुरू होने से पटना से बक्सर-हैदरिया से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली आना-जाना आसान हो जायेगा.

इसी साल बनेगी सड़क

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले दिनों बक्सर से हैदरिया तक फोरलेन सड़क बनाने की मंजूरी दी थी. करीब 22.66 किमी लंबाई में सड़क की अनुामानित लागत 1769 करोड़ रुपये है. इस सड़क की डीपीआर बनायी जा रही है. डीपीआर पर केंद्र की मंजूरी मिलते ही इसी साल सड़क बनाने का काम शुरू हो जायेगा.

मोकामा से मुंगेर तक बनेगी फोरलेन सड़क

करीब 96 किमी लंबाई में मोकामा-मुंगेर सड़क पहले दो लेन थी, अब वह फोरलेन बनेगी. इसकी अनुमानित लागत 4286 करोड़ रुपये है. सड़क बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. इसका डीपीआर तैयार है, जल्द ही इसके निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर निकाला जायेगा. यह सड़क मोकामा से मनोहरपुर होकर लखीसराय के दक्षिण से मुंगेर तक फोरलेन बनेगी. इस सड़क के बन जाने से बक्सर से पटना-मोकामा-मुंगेर होकर भागलपुर मिर्जाचौकी का सफर आसान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें