हेलमेट पहनने में पटना से अधिक जागरूक है बक्सर, राजधानी में 98 से गिर कर ग्राफ पहुंचा 87 प्रतिशत पर
बक्सर में हेलमेट पहने वालों की 40 फीसदी से आंकड़ा बढ़कर 76 फीसदी हो गयी है. जबकि पटना में जहां यह आंकड़ा 98 फीसदी था, वह घट कर 87 फीसदी पर आ गया है.
पटना. परिवहन विभाग ने मार्च 22 तक सभी बाइक चालकों को हेलमेट पहनाने का शत – प्रतिशत लक्ष्य तय किया है. वहीं वास्तविकता यह है कि आधे से अधिक जिलों में हेलमेट पहनने वालों की संख्या में कमी आयी है. परिवहन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हेलमेट पहनने वालों में पटना से अधिक बक्सर के लोग हैं. इस मामले में सबसे खराब स्थिति भागलपुर की है. बक्सर में हेलमेट पहने वालों की 40 फीसदी से आंकड़ा बढ़कर 76 फीसदी हो गयी है. जबकि पटना में जहां यह आंकड़ा 98 फीसदी था, वह घट कर 87 फीसदी पर आ गया है.
यह है रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़े
हेलमेट पहनने में तेजी से जागरूक होने वाले जिलों में दूसरे स्थान पर गोपालगंज है. यहां आंकड़ा 27 फीसदी से बढ़कर 58.50 फीसदी, तो तीसरे स्थान पर नवादा का आंकड़ा 31. 47 फीसदी से बढ़कर 61.30 फीसदी हो गया है. वहीं नीचे से देखें तो भागलपुर के 83.25 फीसदी लोग हेलमेट पहना करते थे, जो घटकर 51.90 फीसदी आ गयी. इसी तरह दरभंगा में हेलमेट पहनने वालों की संख्या 68.75 फीसदी से घटकर 44.34 फीसदी तो छपरा में 63.50 फीसदी से घटकर 39.50 फीसदी हो गया है. वहीं मुजफ्फरपुर में 68 फीसदी से घटकर हेलमेट पहनने वालों की संख्या 60.80 फीसदी आ गया है.
हेलमेट पहनने में पीछे चल रहे हैं ये जिले
भागलपुर, दरभंगा, छपरा, मुंगेर, समस्तीपुर, खगड़िया, मधुबनी, पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, सहरसा, सीवान, बेगूसराय, सुपौल, रोहतास व अररिया.
यह जिले हैं आगे: बक्सर, गोपालगंज, नवादा, अरवल, जमुई, किशनगंज, बेतिया, जहानाबाद, कटिहार, शेखपुरा, नालंदा, गया, भभुआ, औरंगाबाद, पूर्णिया, बाका, लखसीराय व मधेपुरा.
Also Read: Bihar Board: 10 सेटों में रहेंगे मैट्रिक और इंटर के प्रश्नपत्र, कॉपी पर परीक्षा तिथि रहेगी प्रिंट