Loading election data...

बक्सर में उपेन्द्र कुशवाहा पर कार्यकर्ताओं ने बैगन-भिंडी फेंक जताया विरोध, दिखाया काला झंडा

बक्सर में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और काला झंडा दिखाया. इसके साथ ही, बैंगन और भिंडी फेंककर विरोध भी जताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 4:39 PM

बक्सर में JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सद्भावना बचाओ – देश बचाओ कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. बीच रास्ते में उन्हें पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ सद्भावना बचाओ – देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किला मैदान में किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए उपेंद्र कुशवाहा जैसे ज्योति चौक के पास पहुंचे, उन्हें जदयू के ही, पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही घेर लिया. यहां उन्हें काला झंडा दिखाया गया और उनपर बैंगन और भिंडी भी फेंका गया. कार्यकर्ता गो बैक का नारा लगा रहे थे.

भाजपा कर रही देश को तोड़ने की राजनीति

कार्यक्रम में पहुंचकर उपेंद्र कुशवाहा भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा की पाखंडी, घिनौनी, समाज तोड़क एवं सामाजिक न्याय विरोधी राजनीति के खिलाफ जदयू द्वारा आयोजित “सद्भावना बचाओ – देश बचाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि वो जनता के बीच रहने और उनसे बात करने आये हैं. दबे और समाज के वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए आए हैं. गरीब लोगों को सुविधाएं मिली है उसे साजिश के तहत केंद्र सरकार खत्म कर रही है. केंद्र सरकार की नीति धीरे-धीरे आरक्षण खत्म करने की है. अभी वक्त है. हमें संभल जाना है, नहीं तो बाद में स्थिति बिगड़ जाएगी तो संभालना मुश्किल होगा. मैं लोगों को सही समय पर जगाने आया हूं.

खबर अपडेट हो रही है….

Next Article

Exit mobile version