24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar Kisan Andolan: बिहार किसान आंदोलन में राकेश टिकैत की इंट्री, बक्सर महापंचायत को लेकर कही ये बात

Buxar Kisan Andolan: बक्सर में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान कमेटी से बात करेंगे कि अगले महीने कब पंचायत बुलानी है. ये पंचायत बड़ी होगी. इस दौरान 4 से 5 दिनों तक पंचायत करेंगे और बक्सर में ही रहेंगे.

बक्सर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज बक्सर जिले के चौसा में पहुंचे हुए है. राकेश टिकैत बक्सर पहुंच कर चौसा में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वो एक दिन के दौरे पर बक्सर के चौसा में आए हुए हैं. फिलहाल मेरे पास एक दिन का ही समय था. क्योंकि उनके प्रोग्राम प्रयागराज में लगे हुए हैं. यहां की किसान कमेटी से बात करेंगे कि अगले महीने कब पंचायत बुलानी है. राकेश टिकैत ने कहा कि ये पंचायत बड़ी होगी. इस दौरान 4 से 5 दिनों तक पंचायत करेंगे और बक्सर में ही रहेंगे. उन्होंने किसानों से कहा कि 26 जनवरी को झंडा फराएं और ट्रैक्टर मार्च भी निकाले.

राकेश टिकैत बोले-बड़ा रूप लेगा यह आंदोलन

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बक्सर-बलिया की धरती आंदोलन की धरती रही है. किसानों को सही मुआवजा नहीं मिलेगा तो यह आंदोलन बड़ा रूप लेगा. किसानों को सही मुआवजा देना ही होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही किसानों के दूसरे मसलों की भी बात होगी. राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं हो, तब तक कोई आंदोलन खड़ा नहीं होता. आंदोलन खड़ा करने के लिए शहादत देनी ही पड़ती है. चौसा में इसकी शुरुआत हो गई है.

Also Read: बक्सर में आक्रोश मार्च के दौरान मूर्छित होकर गिरे बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी, इलाज के दौरान मौत
प्रभावित किसानों का अनिश्चितकालीन धरना आज भी रहा जारी

चौसा के प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर बनारपुर पंचायत भवन पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा है. बतादें की किसानों को बगैर नोटिस दिए और बगैर मुआवजा दिए ही रेल कॉरिडोर व पाइप लाइन के लिए चिन्हित भूमि पर कंपनी के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिए जाने के चलते प्रशासन व किसानों में टकराव की स्थिति बनने लगी. उसपर प्रशासन द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों के घरों में आधी रात को घूसकर उनके परिवार वालों पर अत्याचार किए जाने के बाद बुधवार को काफी बवाल हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें