एक्शन में बक्सर के नये डीएम, कहीं सीओ का वेतन बन्द तो किसी को थमाया शोकॉज नोटिस
आएएस अंशुल अग्रवाल ने बक्सर के नये जिलाधिकारी के रूप में मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. बक्सर डीएम के रूप में पदभार ग्रहण करते ही अंशुल अग्रवाल एक्शन मोड में आ गये. उन्होंने पहले दिन ही अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना तेवर दिखा दिया.
बक्सर. आएएस अंशुल अग्रवाल ने बक्सर के नये जिलाधिकारी के रूप में मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. बक्सर डीएम के रूप में पदभार ग्रहण करते ही अंशुल अग्रवाल एक्शन मोड में आ गये. उन्होंने पहले दिन ही अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना तेवर दिखा दिया. कहीं सीओ का वेतन बन्द किया तो कहीं विभागीय कर्मचारियों को शोकॉज थमाया. बुधवार को उन्होंने करीब आधा दर्जन से अधिक विभागों के बाबुओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए वेतन बन्द कर दिया. साथ ही सब को शो कॉज थमा दिया है. कहा जा रहा है कि डीएम की ओर से अभी ऐसी और कार्रवाई होगी, लेकिन अगला कदम किस ओर बढ़ेगा. इसकी जानकारी डीएम के ओएसडी तक को नहीं है.
शिक्षा विभाग के एक दर्जन कर्मी रहे गायब
बताया जाता है कि पहले ही दिन आधी रात को सदर अस्पताल पहुंचे थे. पदस्थापन के पहले ही दिन जिलाधिकारी सदर अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं का जायजा लिया था. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई तो वह भागते-भागते अस्पताल आये. अगले दिन ठीक 10 बजकर 5 मिनट पर जिलाधिकारी औचक निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचते हैं. उनके वहां पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर 50 प्रतिशत कर्मी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. लगभग 1 घंटे तक कार्यालय में इंतजार करने के बाद डीएम ने ओएसडी और अन्य अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश देकर स्पष्टीकरण की मांग डीडीसी के माध्यम से कर दी.
डीएम ने सीओ का वेतन किया बंद
भूमि विवाद के एक मामले पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नावानगर के अंचलाधिकारी को शो कॉज किया है. डीएम ने उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया है. वही इटाढ़ी के अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण शो कॉज किया है. इतना ही नहीं बिजली विभाग का कोरान सराय क्षेत्र में अधिक मामला लंबित रहने के कारण डीएम ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि बिल पत्र में नियमानुसार समस्या का निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे.