Buxar: बक्सर पुलिस ने किसानों के घरों में घुसकर बेरहमी से पीटा ! चीखती रही महिलाएं, उग्र हुए किसानों का पलटवार

Buxar News: बक्सर में किसानों का धरना अब उग्र रूप ले चुका है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बक्सर पुलिस बेहद बर्बतापूर्वक लाठीचार्ज कर रही है. वहीं बुधवार को किसानों का रवैया बेहद उग्र हो गया और चौसा पावर प्लांट के आगे आगजनी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 12:37 PM

Buxar News: बिहार पुलिस का दमनकारी चेहरा सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी किसी घर में घुसे हैं और महिला-पुरूष सबके ऊपर डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं. पुलिस का ये रवैया हैरान करने वाला है. वहीं दावा किया जा रहा है कि बक्सर पुलिस इस वीडियो में दिख रही है और मुआवजे के लिए धरना देने वाले किसानों के घरों में आधी रात को धावा बोला है.

पुलिस ने घर में घुसकर किया लाठीचार्ज

बक्सर के हालात बुधवार को बिगड़ गये हैं. चौसा पावर प्लांट में वाटर पाइप लाइन और रेलवे कोरिडोर के लिए जिन किसानों की जमीन ली गयी वो उचित मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाकर लंबे समय से वो आंदोलन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को पुलिस ने किसानों के साथ बल प्रयोग किया. वहीं आधी रात में किसानों के घर में घुसकर अंधाधुंध तरीके से लाठीचार्ज करने की बात और वीडियो के दावे सामने आ रहे हैं.

बुधवार को पुलिस गाड़ी में लगाई आग

बुधवार को चौसा थर्मल पावर के गेट पर विरोध कर रहे किसान उग्र हो गये. पुलिस और किसान आमने-सामने हो गये. इस दौरान कई जगहों पर आगजनी की गयी. पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया. किसान अब अपनी मांग को लेकर उग्र हो गये हैं.


Also Read: Bihar: बक्सर में मुआवजे के लिए उग्र हुए किसान, चौसा पावर प्लांट पर पुलिस गाड़ी में भी लगाई आग
https://www.youtube.com/watch?v=pNk4EQltnMc
किसानों का धरना

बता दें कि किसान पिछले कुछ महीनों से ये मांग कर रहे हैं. वो उचित मुआवजे की मांग को लेकर लंबे समय से धरना दे रहे थे. मंगलवार को ही किसान एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंच गये थे. किसानों ने प्लांट का मुख्य दरवाजा बंद करा दिया था और गेट के सामने ही धरने पर बैठ गये थे. इस वजह स प्लांट का रोज का काम बंद रहा था. किसानारें का आरोप है कि बिना उचित मुआवजा दिये उनकी जमीनों पर जबरन काम किया जा रहा है. इसे रोकने की गुहार किसान लगा रहे हैं.

बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर अब बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे की प्रतिक्रिया आई है. सांसद ने राज्य सरकार पर हमला बोला है.सवाल किया है कि क्या किसान अपराधी थे, वारंटी थे, जो रात में उनके घर में घुस कर मारपीट की गई?

Next Article

Exit mobile version