10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर पुलिस ने 12 किलोमीटर पीछा कर शराब से भरी कार पकड़ी, यूपी से पटना जा रही थी 277 लीटर शराब जब्त

शराबबंदी वाले इस बिहार में शराब तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रही. हर दिन उत्पाद विभाग व बिहार पुलिस अलग अलग क्षेत्रों में शराब जब्त कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को भी पुलिस ने बक्सर और गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप बरामद की है.

सोमवार की अहले सुबह यूपी से शराब भरकर पटना जा रही एक लग्जरी कार को डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने एनएच-120 सड़क पर पकड़ने में सफलता पायी है. इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है जबकि उस वाहन पर बैठे दो अन्य धंधेबाज पानी में छलांग लगाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने फरार धंधेबाजों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर डीआइयू की टीम छापेमारी कर रही है. घटना सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की बतायी जाती है.

करीब 12 किलोमीटर तक पुलिस ने किया पीछा

अनुमंडल पुलिस मुख्यालय के सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि कोरानसराय चौक पर पुलिस की गाड़ी गश्ती कर रहा था. इसी दौरान नारायणपुर – मठिला रोड से एक स्कार्पियों और दूसरी लग्जरी स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से मुड़ी, इसके बाद दोनों गाड़ियों को रुकने का इशारा दिया गया लेकिन पुलिस को देखते ही वाहनों के चालक ने अपनी रफ्तार तेज कर दी. शक के आधार पर एसडीपीओ ने अपने वाहन से करीब 12 किलोमीटर तक पीछा किया.

भागने के दौरान डिवाइडर से टकराई कार

पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान भागने में डिजायर कार बासदेवा – आथर के मुकुंदडेरा पुल के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे चालक सहित तीन लोग कांव नदी में कूद पड़े, जिसमे पुलिस ने काफी मशक्कत कर एक को गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

पटना में किराये के मकान से ये गिरोह चलाता था धंधा

एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नालंदा जिला के चंडी थाना स्थित कोपलपर गांव का रहने वाला अनिल राम का पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है जबकि एक अन्य धंधेबाज की पहचान सूरज कुमार, कंकड़बाग पटना के रूप में हुई है. यह गिरोह पटना के कंकड़बाग अशोक नगर में किराये का मकान लेकर शराब का धंधा करते है.

कार से बरामद हुई 1500 बोतल शराब

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की टीम जब कार की तलाशी ली तो धंधेबाजों ने उस कार में 31 कार्टन शराब को छिपाया था, जिसमें 1488 पीस ऐट पीएम और 12 पीस 750 एमएल के व्हिस्की बरामद की गयी, जिसकी मात्रा 277 लीटर बताया जाता है. पुलिस का मानना है कि शराब के धंधेबाज चोरी-छिपे रात के अंधेरे में ही शराब का कारोबार कर रहे है. पुलिस टीम के रात्रि पहर में गश्ती में बरती जा रही लापरवाही से शराब माफिया अपने धंधे में सफल हो जाते है.

कई चेकपोस्ट पार कर गई कार

यूपी से शराब भरी लग्जरी कार रात के अंधेरे में कई चेकपोस्ट और थाने को पार कर बासदेवा-आथर के एनएच 120 सड़क पर पहुंची थी. यह संयोग था कि डुमरांव एसडीपीओ किसी कामयाबी को लेकर कोरानसराय चौक पर निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान वाहन तेजी से भागता देख उन्हें शंका हुई और 12 किलोमीटर तक पीछा कर शराब से भरी कार को पकड़ने में कामयाबी पायी. एसडीपीओ ने पुलिस थाने की शिथिलता और रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जतायी तथा कड़ी चेतावनी दी है. वहीं चेकपोस्टों पर वैसे वाहनों की चेकिंग नहीं करना पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा करता है.

Also Read: गोपालगंज पुलिस को बालाहाता गोलीकांड में मिली बड़ी सफलता, सीवान और यूपी के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

मिलिट्री की फर्जी चालान के साथ शराब भरा कंटेनर जब्त

इधर, गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने साेमवार की सुबह शराब लदे सीलबंद कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर में शराब होने की पुष्टि स्कैनर से हुई. कंटेनर में मिलिट्री का सामान होन के फर्जी कागजात दिखाये गये. जब गंभीरता से जांच की, तो शराब की 500 के लगभग कार्टन मिले. विदेशी शराब लगभग 60 लाख आंकी गयी है. शराब के तस्कर पल-पल अपना बयान बदल रहे थे. इसे देखते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कुचायकोट थाने को सुपुर्द किया गया.

500 कार्टन विदेशी शराब बरामद

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी की ओर से गोपालगंज के बलथरी चेक पोस्ट पर पहुंचे एक कंटेनर की स्कैनर से जांच की गयी. जांच में पाया गया कि इस कंटेनर पर भारी मात्रा में शराब रखी गयी है. जब लॉक कंटेनर को खोलने का प्रयास किया गया, तो ड्राइवर और खलासी के पास इसकी चाबी नहीं होने की बात कही गयी. जब कंटेनर का ताला तोड़ा गया, तो उसमें से करीब 500 कार्टन विदेशी शराब छिपा कर रखी गयी थी. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है. इस मामले में यूपी के मऊ के मोहम्मदाबाद के रहने वाले मो इस्माइल और सीवान के भगवानपुर के रहने वाले मो सुलेमान को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें