बक्सर रेलवे स्टेशन पर दुष्कर्म मामले में 36 घंटे बाद पुलिस ने लिया संज्ञान, पीड़िता से की पूछताछ

बक्सर स्टेशन के समीप कथित तौर पर युवती के साथ हुए दुष्कर्म की सूचना के बाद पुलिस को पीड़िता के पास पहुंचने में 36 घंटा से अधिक समय लग गया. मंगलवार की दोपहर एसपी के आदेश पर नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 9:18 PM

बक्सर स्टेशन के समीप कथित तौर पर युवती के साथ हुए दुष्कर्म की सूचना के बाद पुलिस को पीड़िता के पास पहुंचने में 36 घंटा से अधिक समय लग गया. मंगलवार की दोपहर एसपी के आदेश पर नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ किया. पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि रविवार की शाम तीन युवक स्टेशन के समीप से एक युवती को चार चक्का वाहन में जबरन बिठाकर इटाढ़ी रोड में ले गए. आरोप है कि तीनों के द्वारा उक्त युवती के साथ दुष्कर्म किया गया.

रेलवे क्रासिंग पर छोड़कर भागे अपराधी

युवती ने बताया कि दुष्कर्म के बाद युवकों ने आधी रात के बाद युवती को इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास छोड़ दिया. जहां से युवती किसी तरह से स्टेशन पर पहुंची. जहां पर मौजूद कुछ युवकों के द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के क्रम में पीड़िता के द्वारा चिकित्सकों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया गया. सदर अस्पताल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दिया. बताया जाता है कि सोमवार को नगर थाना और जीआरपी के बीच घटनास्थल को लेकर टालमटोल होता रहा. घटना की सूचना जब वरीय अधिकारियों को हुई तो पुलिस एक्शन में आयी है. हालांकि मामले की जांच चल रही है.

सदर अस्पताल में पुलिस ने की पूछताछ

मंगलवार की सुबह जीआरपी सदर अस्पताल पहुंच पीड़िता से पूछताछ किया और घटनास्थल कार्य क्षेत्र से बाहर बताते हुए निकल गई. दोपहर के बाद नगर थाना और महिला थाना पुलिस अस्पताल पहुंच पीड़िता से पूछताछ किया. पूछताछ के बाद नगर थाना पुलिस जांच की बात कह रही है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला के द्वारा पूर्व में भी अपने परिजनों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच कर घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version