चुनाव कार्यों के लिए जरूरत से 10 प्रतिशत अधिक वाहन की रहेगी व्यवस्था

समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वाहन कोषांग की समीक्षा की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:17 PM

फाइल-40- -कोषांग की बैठक में डीएम व एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा फोटो-25- बक्सर.समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वाहन कोषांग की समीक्षा की गयी. जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विधान सभावार संबद्ध पेट्रोल पम्पों के मालिकों एवं प्रबंधकों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विधानसभावार गठित वाहन कोषांग के लिए बैरिकैडिंग, टेन्ट, माईक, टेबल, कुर्सी, पेयजल, अस्थायी शौचालय एवं कम्प्यूटर सेट इत्यादि आवश्यक सामग्री की अधियाचना के साथ डिस्पैच सेंटर स्तर पर गठित वाहन कोषांगों द्वारा मतदान दल हेतु वाहनों की आवश्यकता का आकलन भी कर लिया गया है. इस क्रम में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र पर पहुंच पथ एवं केंद्रों की संख्या के अनुसार वाहन की आवश्यकता का आकलन कर उपयुक्त वाहन यथा मैजिक वाहन, पिक-अप एवं बस की आवश्यकता से संबंधित प्रतिवेदन जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने खुले वाहनो में प्रचंड गर्मी को देखते हुए मशीन को तकनीकी खराबी से बचाने हेतु इवीएम एवं वीवीपैट को तिरपाल से ढकने का निर्देश भी दिया. डीएम ने डीटीओ को 10 प्रतिशत अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था को हिदायत दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरुल शेख व अवर निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version