Buxar News: नप में स्वच्छता साथी के 10 पदों पर संविदा पर की जायेगी बहाली
नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश के आलोक में स्वच्छता साथी का चयन किया जायेगा
बक्सर
. नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश के आलोक में स्वच्छता साथी का चयन किया जाएगा. जिसको लेकर मानक निर्धारित किया गया है. नगर परिषद ने कुल 10 स्वच्छता साथी के चयन को लेकर आवेदन व साक्षात्कार को लेकर पत्र जारी किया है. स्वच्छता साथी की चयन को लेकर 24 जनवरी 2025 को नगर परिषद के सभागार में साक्षात्कार आयोजित होगा. इसको लेकर 22 जनवरी 2025 तक इच्छुक आवेदकों से आवेदन करने की तिथि निर्धारित किया गया है. इसकी जानकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने पत्र जारी कर दिया है. जिसके आधार पर नगर परिषद स्वच्छता साथी का चयन किया जाएगा. स्वच्छता साथी को कंट्रैक्ट बेसिस पर एक वर्ष के लिए अनुबंधित किया जाएगा, जिसकी अवधी अक्टूबर, 2026 तक बढ़ाई जा सकती है. प्रत्येक स्वच्छता साथी को प्रत्येक वर्ष में 200 दिनों के लिए कार्य दिवस निर्धारित किया जाएगा. 200 कार्य दिवस प्रत्येक माह में 20 दिन का होगा जो वर्ष के किसी भी 10 माह में मान्य होगा. सभी स्वच्छता साथी को मॉनिटर करने की जिम्मेदारी लोक स्वच्छता पदाधिकारी की होगी. जिनकी छुटट्टी एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले लोक स्वच्छता पदाधिकारी देखेंगे. जिनके किये गये कार्य की समीक्षा प्रत्येक माह की जाएगी एवं लगातार तीन माह तक कार्य संतोषजनक नहीं होने पर हटाने की कार्रवाई की जा सकती है. साक्षात्कार 24 जनवरी 2025 को लगर परिषद सभागार में आयोजित होगा. साक्षात्कार के समय आवेदक संबंधित मूल प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण-पत्र आधार कार्ड साथ आवश्य लाएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है