अवैध पार्किग से लगता है जाम

बक्सर : नगर के नमक गोला रोड में अवैध पार्किग से हर दिन लोगों को जाम से परेशान होना पड़ रहा है. जाम के पीछे मुख्य कारण सड़क पर अवैध पार्किग होना है. इस इलाके में होटल व बैंक होने के कारण काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लोग अपनी दोपहिया व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

बक्सर : नगर के नमक गोला रोड में अवैध पार्किग से हर दिन लोगों को जाम से परेशान होना पड़ रहा है. जाम के पीछे मुख्य कारण सड़क पर अवैध पार्किग होना है. इस इलाके में होटल व बैंक होने के कारण काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है.

लोग अपनी दोपहिया व चार पहिया वाहनों को सड़क पर ही पार्किग कर अपना काम निबटाने चले जाते हैं. अवैध पार्किग के कारण सड़क संकीर्ण हो जाती है और बड़े वाहनों के आने-जाने से हर दिन जाम के कारण लोग परेशान होते हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए विशेष बल का गठन किया गया है, लेकिन यह बल भी इन इलाकों में पूरी तरह असफल साबित हो रहा है.

ठठेरी बाजार से नमक गोला रोड होते हुए सड़क स्टेशन रोड को जोड़ती है. इस मार्ग पर छोटी-मोटी दुकान लगने के कारण सड़क आये दिन संकीर्ण होती जा रही है. इस मार्ग पर दोपहर से लेकर शाम तक जाम लगना आम हो गया है. नमक गोला रोड में दो बड़े होटल व एक बैंक सहित कई प्रमुख संस्थान है. इन संस्थानों में हर दिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है.

हर आने जाने वाले लोग प्रतिदिन सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ा कर अपना काम निबटाने चले जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक व होटलों के समीप पार्किग की व्यवस्था नहीं होने के कारण हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है.

जाम की समस्या से निजात दिलाने व अवैध पार्किग में खड़े वाहनों को जब्त करने के लिए अभियान चला था, लेकिन यह अभियान सप्ताह भर में ही ठप पड़ गया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि विशेष बल द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में नमक गोला रोड में भी अभियान चलाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version