चहुंमुखी विकास की हुई जीत : विभा
डुमरांव : नगर पर्षद में ढाई वर्षों में शहर के चहुमुंखी विकास की धारा से जोड़ा है. मेरी जीत विकास की जीत हुई है. मुख्य पार्षद पद के कार्य मिलने के बाद निवर्तमान मुख्य पार्षद मोहन मिश्रा की पत्नी वर्तमान मुख्य पार्षद विभा मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि सूबे के सरकार […]
डुमरांव : नगर पर्षद में ढाई वर्षों में शहर के चहुमुंखी विकास की धारा से जोड़ा है. मेरी जीत विकास की जीत हुई है. मुख्य पार्षद पद के कार्य मिलने के बाद निवर्तमान मुख्य पार्षद मोहन मिश्रा की पत्नी वर्तमान मुख्य पार्षद विभा मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि सूबे के सरकार के तीन निश्चयों को धरातल पर उतार कर नगर पर्षद ने शहर को विकास की अगली पंक्ति में खड़ा कर दिया. उन्होंने अपनी जीत पर शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नगर का विकास ही मेरा मुख्य मुदा है. विकास के मामलों पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. सरकार के कार्यक्रमों को आम जनता महसूस की है. पति के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हूं.
आंकड़ों के खेल में फेल रहे गणितज्ञ
शुक्रवार को अनुमंडल के सभागार में संपन्न हुए उपमुख्य पार्षद का चुनाव परिणाम आंकड़ों के खेल में उलझा रहा. यह परिणाम नगर पर्षद के इतिहास में पहली बार देखने को मिला.
जानकारों का कहना है कि 23 मई को पार्षदों के मतगणना समाप्त होने के बाद से ही नवनिर्वाचित पार्षदों के खरीद बिक्री शुरू हो गयी. मुख्य पार्षद की कुरसी पर नजर टिकाए कई धनकुबेर व राजनीत के रसूखदारों की भी टोली पार्षदों के दरवाजे पर दस्तक देने लगी. नतीजा इस पद के लिए दो दावेदार खुलकर आमने-सामने आ गये.