कतर में फंसे दो युवकों की हुई वतनवापसी, 38 अब भी फंसे
बक्सर : रोजी-रोटी की तलाश में सात समंदर पार गये बक्सर के युवकों की जान अब भी खतरे में है. कंपनी काम के नाम पर युवकों का शोषण कर रही है. युवकों को न तो ठीक से खाना मिल रहा है और न ही पीने को पानी नसीब हो रहा है. ऐसे में युवकों के […]
बक्सर : रोजी-रोटी की तलाश में सात समंदर पार गये बक्सर के युवकों की जान अब भी खतरे में है. कंपनी काम के नाम पर युवकों का शोषण कर रही है. युवकों को न तो ठीक से खाना मिल रहा है और न ही पीने को पानी नसीब हो रहा है. ऐसे में युवकों के विरोध पर पिटाई भी की जा रही है. इस सबंध में वहां फंसे युवक अरमान अंसारी ने प्रभात खबर से स्वदेश वापसी की गुहार लगायी थी. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपने के बाद एजेंट ने उसके एक अन्य साथी के साथ स्वदेश वापस बुला लिया है.
बतादें कि जिले के करीब 40 युवक कतर में नौकरी के लिये गये हैं, जहां उन्हें सैलरी कम दिया जा रहा है और विरोध करने पर कंपनी यातनाएं भी दे रही थी. इस बीच हिम्मत जुटाकर केसठ प्रखंड के किरनी गांव निवासी अरमान अंसारी ने प्रभात खबर से गुहार लगायी थी. इसलिए उनदोनों को एजेंट ने वापस बुला लिया.