हथियार दिखा ठेकेदार से 20 हजार लूटे
अपराधियों ने नवरत्नगढ़ के समीप दिया घटना को अंजाम एक नामजद सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज डुमरांव : हथियार के बल पर सरेआम अपराधियों ने ठेकेदार से 20 हजार रुपये लूट फरार हो गये. घटना रविवार को नया भोजपुर ओपी थाने के नवरत्नगढ़ के समीप की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही […]
अपराधियों ने नवरत्नगढ़ के समीप दिया घटना को अंजाम
एक नामजद सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज
डुमरांव : हथियार के बल पर सरेआम अपराधियों ने ठेकेदार से 20 हजार रुपये लूट फरार हो गये. घटना रविवार को नया भोजपुर ओपी थाने के नवरत्नगढ़ के समीप की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपराधी अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गये. पीड़ित के बयान पर एक नामजद सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस आरोपितों की धर-पकड़ में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि नया भोजपुर गांव निवासी ठेकेदार जेदाउद्दीन लेबरों कारे पैसा देने के लिए घर से 20 हजार रूपये लेकर पैदल जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में नवरत्नगढ़ के समीप घात लगाये चार अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर मारपीट की और पैसे लेकर फरार हो गये.
इस मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा था. विवाद में ही यह घटना हुई है. कुणालचंद सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पीड़ित के बयान पर एक नामजद सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है