डुमरांव : नया भोजपुर ओपी पुलिस ने रविवार को शराब की बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी पायी है. पुराना भोजपुर के आजाद नगर स्थित एक तालाब के समीप झोले में रखे गये 55 बोतल 200 एमएल के देशी शराब पुलिस के हाथ लगे है. इस शराब की बिक्री करने वाले दो धंधेबाज पुलिस को देखते ही फरार होने में सफल रहे.
पुलिस दोनों धंधेबाजों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पुराना भोजपुर तालाब के समीप झोले में रखकर गांव के भोला चौधरी व छोटक चौधरी शराब की बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ी में छिपाकर रखे गये शराब से भरे झोले को जब्त कर लिया. पुलिस की आने की भनक मिलते ही दोनों कारोबारी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने शराब को जब्त कर दोनों कारोबारियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है. थानाध्यक्ष कुणालचंद ने बताया कि दोनों धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.