विकास विपक्षियों को नहीं पच रहा
रोष. कांग्रेस विधायक का भाजपा ने फूंका पुतला बक्सर : सोमवार को किला मैदान में कांग्रेसियों द्वारा दिखायी गयी गुंडागरदी के विरोध में मंगलवार को भाजपा ने कांग्रेस के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष सुनील ओझा एवं प्रदेश […]
रोष. कांग्रेस विधायक का भाजपा ने फूंका पुतला
बक्सर : सोमवार को किला मैदान में कांग्रेसियों द्वारा दिखायी गयी गुंडागरदी के विरोध में मंगलवार को भाजपा ने कांग्रेस के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष सुनील ओझा एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य धनंजय राय ने किया. इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता पुनीत सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास विपक्षी दलों को नहीं पच पा रहा है.
सोमवार को किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के लोगों ने राजनीति की सभी मर्यादाएं तोड़ दीं. कांग्रेस के लोगों ने बक्सर की जनता पर डंडा चलाकर ये साबित कर दिया है कि वे राजनीति के लिए वे किसी हद तक जा सकते हैं. इस हमले में युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह एवं जिला प्रवक्ता संतोष सिंह बुरी तरह चोटिल हो गये.
विधायक का प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का सरासर बेबुनियाद आरोप है. कार्यक्रम में न कोई शिलान्यास था और न ही कोई उद्घाटन कार्यक्रम था. कार्यक्रम केंद्र सरकार के तीन वर्षों के विकास संबंधी सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम आयोजित था. चक्की में पावर ग्रिड स्टेशन एवं स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी का शिलान्यास खुद की कर डाला है. जबकि दोनों योजनाएं केंद्र सरकार की हैं. सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में जनता का टैक्स का पैसा नहीं लग रहा है. यह कार्य कांग्रेस करती हैं. गरीबों के घरों में लकड़ी के बजाय गैस के चूल्हे जलने लगे हैं, गरीबों के घरों में बिजली के बल्व जलने से कांग्रेस का कलेजा जलने लगा है. पुतला दहन कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गोंड, श्रीमन तिवारी, नगर उपाध्याक्ष लक्ष्मण शर्मा, अरविंद सिंह, निक्कु तिवारी, ओमजी यादव, प्रियरंजन चौबे, विमल सिंह आदि मौजूद थे.