110 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
कार्रवाई. उत्तरप्रदेश से शराब की खेप लेकर बक्सर आ रहे थे दोनों तस्कर बक्सर : उत्पाद विभाग की टीम को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. उत्पाद विभाग की टीम ने चेक पोस्ट से 110 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. पकड़े गये तस्करों के पास से भारी […]
कार्रवाई. उत्तरप्रदेश से शराब की खेप लेकर बक्सर आ रहे थे दोनों तस्कर
बक्सर : उत्पाद विभाग की टीम को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. उत्पाद विभाग की टीम ने चेक पोस्ट से 110 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. पकड़े गये तस्करों के पास से भारी मात्रा में बियर और शराब की बोतलें बरामद हुईं. तस्करों में डुमरांव थाना क्षेत्र के डुमरांव निवासी संतोष प्रसाद तथा विजय कुमार ततवां शामिल हैं. तस्करों से पूछताछ कर पुलिस धंधे में शामिल बड़े तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि उनका काम कोरियर का है, जो अपने आकाओं के इशारे पर उत्तरप्रदेश से शराब लेकर डिमांडवाली जगह पर पहुंचा देते हैं. इसके एवज में उन्हें हर खेप पर पांच सौ रुपये दिये जाते थे. शराब के इस धंधे में तस्करों पूरा कुनबा लगा हुआ है. महिलाएं भी अपने पति का साथ देती हैं. तस्करों के पास से मोबाइल और कई बैंक एकाउंट भी मिले हैं, जिनमें पैसे के लेनदेन का हिसाब है.
पूछताछ में तस्करों ने उगले कई राज : उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़े गये तस्करों से जब पूछताछ की, तो कई चौकानेवाले तथ्य भी उजागर हुए. पूछताछ के दौरान तस्करों ने सरोज कमकर, अमित पासी तथा सुनील गोंड का नाम बताया है. तस्करों ने बताया कि इन्हीं के इशारे पर शराब का कारोबार किया जाता है.पुलिस सविता और कविता को भी गिरफ्तार किया है, जो संतोष और विजय की पत्नी है. इसके साथ ही तस्करों ने कुछ पुलिसवालों के भी नाम बताये हैं, जो शराब के कारोबार में तस्करों का साथ देते हैं. इसकी जांच की जा रही है.
ऐसे पकड़ में आये तस्कर : तस्कर शराब लेकर जैसे ही चेक पोस्ट पर पहुंचे उत्पाद विभाग की टीम ने जांच करनी शुरू कर दी. इस दौरान तस्करों ने देखा कि जो जवान पैसा लेकर शराब पार कराता है, उसी की ड्यूटी है. जिसके बाद तस्कर उन्हें दो सौ रुपये देने लगे, लेकिन जवान पांच सौ रुपये की मांग पर अड़ा हुआ था. दोनों में काफी देर तक बहस भी हुई, जिसके बाद शराब को जब्त कर इसकी सूचना उत्पाद अधीक्षक को दी गयी.
मोबाइल के सीडीआर से खुलेगा पूरे नेटवर्क का राज
शराब के धंधे में संलिप्त तस्करों के पास से दो मोबाइल व कई फोन नंबर बरामद हुए हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इनका नेटवर्क जिले के सभी प्रखंडों में फैला हुआ है, जो डिमांड के मुताबिक शराब की पूर्ति करते हैं. पूछताछ के दौरान अब तक जिन लोगों को शराब सप्लाइ की गयी है उनका भी नाम बताया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सीडीआर निकलने के बाद पूरे नेटवर्क का राज खुलेगा.