96 शिक्षकों के वेतन का नहीं हो रहा भुगतान
बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड के 96 शिक्षकों के वेतन का भुगतान 12 महीने से नहीं हुआ है. वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों की आर्थिक हालत दयनीय हो गयी है. शिक्षकों ने इस मामले में डीएम रमण कुमार से मुलाकात की थी. जिसके बाद डीएम ने डीपीओ स्थापना को तालाब कर शिक्षकों ने […]
बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड के 96 शिक्षकों के वेतन का भुगतान 12 महीने से नहीं हुआ है. वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों की आर्थिक हालत दयनीय हो गयी है. शिक्षकों ने इस मामले में डीएम रमण कुमार से मुलाकात की थी. जिसके बाद डीएम ने डीपीओ स्थापना को तालाब कर शिक्षकों ने लंबित भुगतान पर जल्द से जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया था.
इस पर डीपीओ ने दस दिनों में भुगतान कर देने की बात स्वीकार की थी. लेकिन, डीएम के आदेश के बावजूद अब तक शिक्षकों का भुगतान लंबित है. शिक्षक विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि पटना से शिक्षा सचिव ने भुगतान के संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है. लेकिन, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच के नाम पर वेतन भुगतान लटका के रखा है. शिक्षा सचिव ने जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया है कि 15 अप्रैल 2015 के पूर्व नियुक्त जिन शिक्षकों का नियुक्ति पत्र जारी हुआ है. उनके वेतन भुगतान में कोई कठिनाई नहीं है. लेकिन, शिक्षा सचिव का मार्गदर्शन आने के चार महीने बाद भी वेतन भुगतान नहीं हो सका है.