profilePicture

नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ रोहतास का योगेंद्र, बेहोशी की हालत में बक्सर स्टेशन पर उतारा गया, पटना रेफर

बक्सर :प्रभु की ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा प्रभु के भरोसे ही है. एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह दानापुर रेल मंडल में सक्रिय हो गया है. आये दिन नशाखुरानी गिरोह के शिकार यात्री हो रहे हैं. ट्रेनों में एस्कार्ट पार्टी की कमी का फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे हैं. इस बार गिरोह ने रोहतास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 5:25 PM
an image

बक्सर :प्रभु की ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा प्रभु के भरोसे ही है. एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह दानापुर रेल मंडल में सक्रिय हो गया है. आये दिन नशाखुरानी गिरोह के शिकार यात्री हो रहे हैं. ट्रेनों में एस्कार्ट पार्टी की कमी का फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे हैं. इस बार गिरोह ने रोहतास के एकयुवक को अपना निशाना बनाया है.

बक्सर जीआरपी ने अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से बेहोशी की हालत में शुक्रवार को रोहतास के एक युवक को बक्सर स्टेशन पर उतारा. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. युवक की पहचान उसके पास से मिले कागजात के आधार पर की गयी है. युवक के पास से लुधियाना से बक्सर का टिकट भी मिला है. इसके बाद पुलिस ने रोहतास स्थित उसके घर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी.

रोहतास जिले के कुचिला गांव निवासी योगेंद्र लाल हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस से लुधियाना से बक्सर आ रहा था. इसी दौरान नशाखुरानी गिरोह ने योगेंद्र को नशे का बिस्कुट खिला कर उसका सामान लूट लिया. यात्रियों ने इसकी जानकारी एस्कार्ट टीम को दी. इसके बाद स्टेशन पर टीम ने उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खां ने बताया कि मामले की छानबीन करते हुए घटना में शामिल नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version