इलाज के लिए पीएमसीएच भेजे गये सभी पीड़ित
खबर छपने के बाद सजग हुआ प्रशासन, एंबुलेंस से लाया सदर अस्पताल एक ही परिवार के पांच लोगों की रातोंरात गायब हो गयी थी आंखों की रोशनी बक्सर : इटाढ़ी के महिला गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की रातोंरात गायब हुई आंखों की रोशनी खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद […]
खबर छपने के बाद सजग हुआ प्रशासन, एंबुलेंस से लाया सदर अस्पताल
एक ही परिवार के पांच लोगों की रातोंरात गायब हो गयी थी आंखों की रोशनी
बक्सर : इटाढ़ी के महिला गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की रातोंरात गायब हुई आंखों की रोशनी खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में शनिवार को हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर मोहन के सभी परिवार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने फस्ट एड के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से गांव के ग्रामीण भी दहशत में हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि आंख की रोशनी वापस आ सकती है.
वहीं, मोहन के परिजनों ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. विदित हो कि इटाढ़ी प्रखंड के महिला गांव में पॉलीथिन में पैक मिले कपड़ा धोने के दौरान मोहन सिंह उसकी बेटी, बेटा और पत्नी की आंखों की रोशनी गायब हो गयी थी. मोहन हैदराबाद से घर आते वक्त कबाड़ी की दुकान से पॉलीथिन में पैक कपड़ा मिला था,
जिसे वह लेकर घर आ गया था. कपड़े को धोने के दौरान सभी की आंखों की रोशनी गायब हो गयी थी.
डॉक्टरों ने कहा एसिड की है आशंका : सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये मोहन सिंह के परिवार की डॉक्टरों ने इलाज किया. डॉक्टरों को आशंका है कि आंख की रोशनी एसिड की वजह से गायब हुई है. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. सदर एसडीओ गौतम कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा हर संभव मदद करने को तैयार है.