profilePicture

अपराधियों ने महिला समेत दो को मारा चाकू

दुस्साहस. शहर के शांति नगर में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर मुहल्ले में शनिवार की रात अपराधियों ने सोये अवस्था में महिला समेत दो लोगों को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 4:27 AM

दुस्साहस. शहर के शांति नगर में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर मुहल्ले में शनिवार की रात अपराधियों ने सोये अवस्था में महिला समेत दो लोगों को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासी रामनाथ यादव और सोनी देवी सोये हुए थे. इसी दौरान धारदार चाकू से मारकर अपराधियों ने दोनों को जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना के बाद जख्मी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. इधर चर्चाओं की मानें, तो अवैध संबंध के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे कई कारण हो सकते हैं. वहीं, इस घटना से मुहल्लावासियों में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं़

Next Article

Exit mobile version