सर्वसम्मति से सरपंच संघ के अध्यक्ष बने संतोष

बक्सर : सदर प्रखंड परिसर स्थित प्रतिनिधि भवन में सोमवार को सरपंचों ने सर्वसम्मति से उमरपुर पंचायत के सरपंच संतोष मिश्रा को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना. बैठक के दौरान सरपंच संघ के अन्य पदाधिकारियों का भी चयन हुआ. इसके साथ ही सरपंचों के अधिकार एवं कर्तव्य की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 3:59 AM

बक्सर : सदर प्रखंड परिसर स्थित प्रतिनिधि भवन में सोमवार को सरपंचों ने सर्वसम्मति से उमरपुर पंचायत के सरपंच संतोष मिश्रा को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना. बैठक के दौरान सरपंच संघ के अन्य पदाधिकारियों का भी चयन हुआ. इसके साथ ही सरपंचों के अधिकार एवं कर्तव्य की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया. बैठक के दौरान सरपंच संघ का उपाध्यक्ष रामानंद राय को चुना गया. वहीं, चुरामनपुर पंचायत के सरपंच संजय सिंह को सचिव पद के लिए चुना गया.

कोषाध्यक्ष पद पर रीता तिवारी, संजिदा खातून को मीडिया प्रभारी चुना गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार ने सरपंच पद बना दिया. चुनाव के दौरान जीते भी हैं, लेकिन सरकार ने अधिकार नहीं दिये हैं. अपने हक की लड़ाई को जारी किया जायेगा, ताकि सभी को उचित सम्मान मिले. इसके लिए सभी सदस्यों को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि हर माह की बीस तारीख को संघ की बैठक होगी. बैठक में सदर बीडीओ मनोज कुमार, प्रदुम्न चौबे, जितेंद्र प्रसाद, शिव बिहारी राम, छोटका नुआंव, फूला देवी, पुष्पा देवी, कमरपुर, रुबी देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version