जिले के छह प्रखंडों के पैक्स अध्यक्ष के 49 व सदस्य पद के लिए दाखिल हुए 101 नामांकन प्रपत्र

जिले में प्रथम चरण के तहत होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को गहमागहमी के बीच शुरू हो गयी. इस चरण में जिले के छह प्रखंडों में चुनाव होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:13 PM

बक्सर.

जिले में प्रथम चरण के तहत होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को गहमागहमी के बीच शुरू हो गयी. इस चरण में जिले के छह प्रखंडों में चुनाव होंगे. जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के राजपुर व चौसा तथा डुमरांव अनुमंडल के चक्की, ब्रह्मपुर, सिमरी व चौगाईं प्रखंड शामिल हैं. इन प्रखंडों के सभी पैक्सों के लिए अध्यक्ष पद के 01 एवं प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के 11 पदों के लिए 26 नवंबर को मतदान कराये जायेंगे. इस चरण के लिए 13 नवंबर तक नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे. जबकि 19 नवंबर को नाम वापसी व प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जायेगा. नामांकन के पहले दिन सभी छह प्रखंडों में अध्यक्ष पद के लिए 49 तथा विभिन्न कोटि के सदस्य पद हेतु कुल 101 नामांकन किये गये. नामांकन की प्रक्रिया संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ की देखरेख में शुरू की गयी. इसके लिए पैक्स वार काउंटर बनाये गये थे. जहां सहायक निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये.

प्रखंड मुख्यालयों पर रही गहमागहमी :

उक्त छह प्रखंड मुख्यालयों में नामांकन को लेकर गहमागहमी बढ़ गयी थी. जहां उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करने के लिए समर्थकों के संग अभ्यर्थी पहुंच रहे थे. नामांकन के बाद समर्थक उन्हें फूल मालाओं से लाद रहे थे तथा उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. नामांकन हेतु होने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए प्रखंड मुख्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये थे.

चौसा

. प्रखंड क्षेत्र में आगामी 26 नवम्बर को पहले चरण में होने वाले प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी. जहां पहले दिन पैक्स अध्यक्ष पद पर कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन की. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर आठ ने नामांकन का पर्चा भरा. नामांकन के पहले दिन ही चौसा मुख्यालय पर गहमा-गहमी रहा. जहां निर्धारित समय पर प्रत्याशी अपने समर्थकों के भारी हुजूम के साथ मुख्यालय पर पहुंच रहा था तो कोई मोटरसाइकिल जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. हालांकि, मुख्यालय स्थित नामांकन स्थल प्रशासन की सुदृढ व्यवस्था की गई थी. मुख्य गेट पर बैरिकेटिंग की गयी थी. जहा पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी नियुक्त की गई थी. जिसके अंतर्गत केवल प्रत्याशी ही अंदर जा रहे थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चौसा प्रखंड के विभिन्न आठ पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. इसके बावजूद दो पैक्स पलिया व बनारपुर में किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन नही किया गया. चुन्नी पैक्स के लिए वर्तमान उमेश कुमार चौबे, रामपुर से वर्तमान आशीष राय, जलीलपुर पैक्स से पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश राय व पत्नी शशिबाला, सिकरौल पैक्स से सुनील कुमार सिंह व भरत प्रसाद सिंह समेत 13 ने नामांकन किया. जबकि सदस्य पद पर कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन की.

चक्की.

पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग पंचायत से तीन प्रत्याशियों के द्वारा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के अलग-अलग पंचायत से सोमवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन तीन प्रत्याशियों के द्वारा पैक्स अध्यक्ष के लिए नामांकन किया गया है. जवहीं पंचायत से नामांकन अजय यादव ने किया है. वहीं अरक पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र सिंह व चंदा पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह ने नामांकन दाखिला किया. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए सभी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है. नामांकन के लिए प्रखंड परिसर में दो काउंटर बनाये गये हैं, ताकि किसी को नामांकन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े

ब्रह्मपुर.

प्रखंड कार्यालय में सोमवार को अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष व सदस्य के लिए नामांकन करने प्रत्याशी पहुंचे. इस दौरान पूरे प्रखंड परिसर में काफी भीड़ और गहमागहमी रहा. कुछ प्रत्याशियों द्वारा तो बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ही प्रखंड कार्यालय में नामांकन के लिए पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सात पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 लोगों ने नामांकन की. जबकि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 38 सदस्यों ने नामांकन की. पैक्स चुनाव को लेकर इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

राजपुर.

प्रखंड में सभी 19 पंचायतों के लिए जारी अधिसूचना के बाद नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष के लिए 12 और प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए विभिन्न पंचायतों से 15 लोगों ने आवेदन किया. इसके लिए पूर्व से ही निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पांच काउंटर बनाये गये थे. इसके लिए सभी काउंटरों पर पांच पंचायतों के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे थे. इसके लिए एक निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा पांच सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को नियुक्त किया गया था. जिनके द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये आवेदन के जांच के बाद स्वीकार किया जा रहा था. नामांकन के लिए पहले दिन हेठुआ पंचायत से सचिन मौर्य, तियरा से धर्मेंद्र सिंह, सरिता देवी, राजपुर से विपिन बिहारी सिंह, बारुपुर से बिंदा देवी सहित अन्य अभ्यर्थियों के द्वारा अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आवेदन किया गया. इस दौरान सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक पूरा प्रखंड मुख्यालय परिसर भीड़ से पटा रहा. आवेदन करने के बाद प्रत्याशियों द्वारा बाहर निकलते ही जमकर नारेबाजी की गयी.

गड़बड़ी में सुधार के लिए घंटों चक्कर लगाते रहे आवेदक :

पैक्स नामांकन के लिए आवेदन लेकर पहुंचे आवेदकों को मामूली गड़बड़ी के लिए घंटों चक्कर लगाना पड़ा. अधिकतर आवेदकों ने अपने आवेदन प्रपत्र में ओवरराइटिंग या कई जगहों पर अधिक गलत का निशान लगा दिए जाने से आवेदन प्रपत्र स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. साथ ही चुनाव प्राधिकार के तहत नई नियमावली के अनुसार समर्थक एवं प्रस्तावक के लिए भी दो-दो फोटो अनिवार्य कर दिया गया था. ऐसे में काउंटर पर पहुंचते ही लोग फोटो बनवाने के लिए दुकान की तरफ चल दिये. जहां दुकान पर भी काफी भीड़ होने के बाद लोग फोटो लेकर काउंटर तक पहुंचे. जिसके लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने मुख्यालय परिसर के बाहर नामांकन के लिए आवश्यक कागजात की सूची भी चिपका दिया है. नामांकन पत्र के साथ इन कागजातों को देना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version