10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

101 युवाओं को मिला नियुक्तिपत्र

स्थानीय प्रखंड परिसर में मंगलवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया

सिमरी. स्थानीय प्रखंड परिसर में मंगलवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. जीविका के माध्यम से आयोजित इस मेले में कुल 12 कंपनियों ने भाग हिस्सा लिया. आयोजित मेले में जिले भर के लगभग 450 बेरोजगार युवकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया योग्यता व अनुभव के आधार पर कुल 101 लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया. प्रखंड मुख्यालय में किए गए इस तरह के आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, अचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय, के साथ डीपीएम, जिला रोजगार प्रबंधक, बीपीएम, मानव संसाधन प्रंबधक व प्रशिक्षण पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि जीविका युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर सक्रिय है. इस तरह के आयोजन से हर क्षेत्र में रोजगार का अवसर मिल सकेगा. मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर, माइक्रोफाइनेंस, लॉजिस्टिक एवं हॉस्पिटैलिटी. इस तरह का आयोजन नियमित रूप से कराया जाये. जिससे लोगो को रोजगार मिल सकें आगे उन्होंने कहा कि जीविका ने बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है. रोजगार की बात हो या स्वरोजगार की सभी कार्यों में जीविका की भूमिका अग्रणी एवं सराहनीय रही है. विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर नियोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. इन्होंने महिलाओं का ग्रुप बनाकर व उन्हें बैंक से ऋण दिलाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है. नशामुक्ति के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का काम किया हैं. जीविका दीदीयों ने विभिन्न कंपनियों को एक मंच पर आमंत्रित कर क्षेत्र के युवा- युवतियों को रोजगार देने हेतु रोजगार मेला का जो आयोजन किया है वह काफी सराहनीय व समाजोपयोगी है. उन्होंने युवा-युवतियों से जीविका से जुड़कर स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने व समाज, राज्य व देश को मजबूत बनाने की अपील की. इन कंपनियों का रोजगार मेले में रहा स्टॉल : रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 12 कंपनी शामिल थीं जिसमें गारजीयन सिक्योरिटी, रेमंड कम्पनी, बजाज मोटर लिमिटेड, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी, प्रोफेशनल एण्ड माडल सिक्योरिटी, कलर जरसी ट्रैक्स फोर्ट सिडिकेट प्रा लिमिटेड, इकाम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, यूथ फॉर जॉब, मारूति सुजुकी, टीडीएस युनाइटेड ग्रुप, हेल्थ केयर नामक कंपनी रही मौजूद आठवीं से स्नातक तक का रहा अवसर : मेले में नॉन मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन/आइटीआइ तक की शैक्षिणिक योग्यता वाले युवाओं ने हिस्सा लिया. कुल 12 कंपनियों ने अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए अपने अपने स्टाल लगाए. इसके अलावा 3 प्रशिक्षण सहयोगी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया. ये कंपनियां युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार अलग अलग ट्रेड में प्रशिक्षित कर प्लेसमेंट करवाती है. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, शशिकांत शर्मा, अंचलाधिकारी शशिकांत शर्माके साथ जिला स्तरीय प्रबंधक व प्रखंड स्तरीय अन्य कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें