21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने-चांदी में आयी तेजी, लोगों के बजट पर पड़ेगा असर

बक्सर : सोने के दामों में गिरावट के बाद शनिवार को एकाएक सोने के भाव तेजी आ गयी. चांदी के दामों में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सोना-चांदी के दाम बढ़ने से लोगों के बजट पर भी असर पड़ेगा. जहां बक्सर के सर्राफा बाजार में सोने की बढ़ी कीमत से मजबूती के संकेत […]

बक्सर : सोने के दामों में गिरावट के बाद शनिवार को एकाएक सोने के भाव तेजी आ गयी. चांदी के दामों में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सोना-चांदी के दाम बढ़ने से लोगों के बजट पर भी असर पड़ेगा. जहां बक्सर के सर्राफा बाजार में सोने की बढ़ी कीमत से मजबूती के संकेत मिले हैं. वहीं ग्राहकों को आभूषण खरीदने के लिए अब कुछ ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.

पिछले सप्ताह 22 कैरेट सोने की कीमत 28 हजार 400 प्रति दस ग्राम थी जो शनिवार को 28 हजार 600 हो गयी. इसके साथ ही चांदी के दामों में भी इजाफा हुआ है. एक किलो चांदी की कीमत के लिए अब 38 हजार रुपये देने होंगे.स्थानीय सर्राफा व्यवसायी विनय सर्राफ ने बताया कि आभूषण के मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में उछाल आया है. उन्होंने कहा कि इससे ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

तेजी आने पर व्यवसाय भी होता है प्रभावित: सोने और चांदी के दामों में इजाफा होने के कारण व्यवसाय पर भी असर पड़ता है. जहां जरूरतमंद ग्राहक ही बढ़े दामों में खरीदारी करते हैं. ऐसे में व्यवसाय काफी प्रभावित होता है. दाम कम रहने पर लोग आभूषण की खरीदारी ज्यादा करते हैं. शादी विवाह के मौसम में आभूषण के दाम बढ़ने से थोड़ी परेशानी जरूर उठानी पड़ती है. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने सोने की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.
22 कैरेट और 24 कैरेट में क्या होता है फर्क: सोने की शुद्धता का पहला पैमाना हॉलमार्क का निशान है. सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क के निशान वाली ही ज्वेलरी खरीदें. हॉलमार्क सरकारी गारंटी है. हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत गोल्ड संचालन, नियम और विनियम का काम करती है. हाॅलमार्क वाली ज्वेलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं. इन्हीं अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है. ध्यान रहे हाॅलमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वेलरी 24 कैरेट की होती है. 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े.
सोने का दाम एक नजर में बक्सर के बाजार में
18 कैरेट-26.900 प्रति दस ग्राम
22 कैरेट-28.600 प्रति दस ग्राम
चांदी-38 हजार प्रति किलो
क्या कहते हैं व्यवसायी
सोने-चांदी के दाम बढ़ने से व्यवसाय पर कोई खास असर नहीं पड़ता है. लोग जरूरत के अनुसार आभूषणों की खरीदारी करते हैं.
विनय सर्राफ, आरके ज्वेलर्स के प्रोपराइटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें