लालू का दलितप्रेम छलावा: पप्पू यादव

हिलसा : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 70 साल के बाद लालू यादव को अचानक दलित प्रेम उमड़ रहा है. दूसरी ओर जीतन राम मांझी जैसे नेताओं को अपमानित करने वाले नीतीश कुमार भी अचानक दलित प्रेम दिखा रहे हैं. स्थानीय दरगाह मोहल्ला में शनिवार की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 5:02 AM

हिलसा : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 70 साल के बाद लालू यादव को अचानक दलित प्रेम उमड़ रहा है. दूसरी ओर जीतन राम मांझी जैसे नेताओं को अपमानित करने वाले नीतीश कुमार भी अचानक दलित प्रेम दिखा रहे हैं. स्थानीय दरगाह मोहल्ला में शनिवार की शाम आयोजित इफ्तार पार्टी के शिरकत करने आये श्री यादव ने पत्रकारों के बीच उक्त आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में विवाद नहीं होना चाहिए.

इसके बावजूद राजनीति पार्टिया लाभ के लिए अपने सिद्धांतों से भटक रही है. आये से अधिक संपत्ति एवं भ्रष्टाचार के आरोपों से बुरी तरह घिर चुके लालू यादव अपने राजनीति काल में एक भी दलित का कल्याण नहीं किया. बिहार की बेटी मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाये जाने के बाद उनका अचानक दलित प्रेम उमड़ गया. जबकि भाजपा द्वारा पूर्व में दलित समुदाय के ही राम नाथ कोबिंद को बनाया गया था. लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया. श्री यादव ने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि इतना दलित प्रेम है तो उपमुख्यमंत्री पद पर अपने बेटे की जगह किसी दलित को क्यों नहीं बैठा देते. उन्होंने कहा कि मीरा कुमार बहुत गंभीर एवं संवेदनसील महिला हैं.

वे बड़े राजनीतिक परिवार से आते है. दलित उत्थान में अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम पद पर बेटे की जगह यदि दलित को बैठा दिया जाये तो मीरा कुमार का समर्थन मैं भी करने को तैयार हूं. श्री यादव ने कहा कि दलितों के हितैसी होने का ढोंग रचने वाले नीतीश कुमार जीतन राम मांझी जैसे दलित नेता को अपमानित करने का काम किये हैं. इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो. एकलाख अहमद, मो. जियालुक हक, इंद्रजीत चक्रवर्ती, रविकांत सिन्हा, डा. विश्वनाथ प्रसाद, मुख्य पार्षद जयंती देवी, मो. एहशान खान, सौरव यादव, मो. हिमायु रसीद अंसारी, परवेज आलम, विजय कुमार, ओम प्रकाश राही आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version