एक ही रात में तीन घरों में चोरी

दुकान में रोशनदान तोड़ कर तो घर में दिनदहाड़े घुसे चोर मामला दर्ज, चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी बक्सर. शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. आये दिन चोर कहीं न कहीं पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था धता बताते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक ही रात तीन घरों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 8:08 AM
दुकान में रोशनदान तोड़ कर तो घर में दिनदहाड़े घुसे चोर
मामला दर्ज, चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
बक्सर. शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. आये दिन चोर कहीं न कहीं पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था धता बताते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक ही रात तीन घरों से लाखों की चोरी कर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. अब तो चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रात की जगह दिन में भी बेखौफ हो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
गृहस्वामी द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.पुलिस मामले की जांच करते हुए चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित वीरेंद्र पांडेय के घर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली.घर में शादी समारोह के लिए सामान रखे गये थे.जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.इस दौरान संदिग्ध अवस्था में मुहल्ले के लोगों ने एक युवक को पकड़ा.
जिससे पूछताछ की गयी तो चोरी की गयी सामान भी बरामद हो गया. जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गये. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है.वहीं पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.इधर बिस्किट दुकान का रोशनदान तोड़कर चोरों ने तीस हजार रुपये मूल्य के बिस्किट चुरा लिये. इसे लेकर दुकानदार द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version