बक्सर में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र
बक्सर : जिलेवासियों को अब विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने को लेकर पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बक्सर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है. बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश व गोपी चंद मिश्रा ने बताया कि जिलेवासियों की परेशानी […]
बक्सर : जिलेवासियों को अब विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने को लेकर पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बक्सर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है. बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश व गोपी चंद मिश्रा ने बताया कि जिलेवासियों की परेशानी को देखते हुए बक्सर सांसद ने पहल की थी.
केन्द्र सरकार के विदेश मंत्रालय ने अनुज्ञप्ति जारी कर बक्सर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की जानकारी दी. इससे अब बक्सर जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दफ्तर से जारी पत्रांक 1166/ईएएम/2017 जारी कर स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे को सूचित किया गया है कि जल्द ही बक्सर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की जायेगी. बक्सर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलनेसे समय और पैसे की भी बचत होगी. बक्सर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की सूचना से स्थानीय लोगों में भी खुशी है.