जल्द ही अब डाकघर में भी बनेगा पासपोर्ट

विदेश मंत्रालय ने जारी किया पासपोर्ट कार्यालय शुरू करने का पत्र बक्सर : पासपोर्ट ऑफिस के साथ ही जल्द ही डाकघर में भी पासपोर्ट बनने लगेंगे. दरअसल विदेश मंत्रालय की ओर से डाकघरों से भी आउट सोर्सिंग के रूप में पासपोर्ट बनवाने की योजना है. इसके तहत मंगलवार को बक्सर के मुख्य डाकघर का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 8:26 AM
विदेश मंत्रालय ने जारी किया पासपोर्ट कार्यालय शुरू करने का पत्र
बक्सर : पासपोर्ट ऑफिस के साथ ही जल्द ही डाकघर में भी पासपोर्ट बनने लगेंगे. दरअसल विदेश मंत्रालय की ओर से डाकघरों से भी आउट सोर्सिंग के रूप में पासपोर्ट बनवाने की योजना है. इसके तहत मंगलवार को बक्सर के मुख्य डाकघर का नाम तय कर भेज दिया गया है.
सब कुछ ठीक रहा तो यह सुविधा दिसंबर में शुरू हो सकती है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी. डाक विभाग पटना के डाक निदेशक अदनान अहमद ने बताया कि डाकघरों से भी सेवा केंद्र की तर्ज पर पासपोर्ट बनाया जायेगा. डाकघर में आवेदन फॉर्म भरने से लेकर प्रमाण पत्रों का सत्यापन और पासपोर्ट छापने का भी काम होगा. विदेश मंत्रालय इसकी कार्य योजना तैयार कर रहा है. इसके लिए मुख्यालय की ओर से शहर के डाकघर में जगह मांगी गयी थी. मुख्य डाकघर का नाम फाइनल हुआ है.
सांसद की पहल पर मिली सौगात
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इस योजना के तहत प्रोसेसिंग से लेकर डिलिवरी तक का सारा काम डाकघर से होगा. ये पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र कहे जायेंगे. योजना के तहत पहली बार डाक विभाग को पासपोर्ट एक्ट के तहत अधिकार दिये जा रहे हैं.
जिले के भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके आग्रह पर बक्सर की जनता को सौगात देने का काम किया है. अब पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो जायेगा. पोस्ट-ऑफिस से पासपोर्ट बनवाने को लेकर तैयारी शुरू कराने का आदेश जारी किया गया है. जल्द ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जायेगा.
पटना का चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति
जल्द ही जिले के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सांसद ने कहा कि बक्सर पोस्ट-ऑफिस में पासपोर्ट बनवाये जाने की सुविधा की शुरुआत किये जाने का फायदा न सिर्फ बक्सर बल्कि क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड के लोगों को मिलेगा. एक-एक छोटे काम के लिए लोगों को पटना का चक्कर लगाना पड़ता था. केंद्र की ओर से लिए गये फैसले के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version