बक्सर में बर्निंग ट्रेन होने से बची हिमगिरि एक्सप्रेस

ब्रेक बैंडिंग होने से पहिये से निकली आग, आधा घंटा तक रुकी रही ट्रेन मरम्मत के बाद ट्रेन को किया रवाना बक्सर : बक्सर में हिमगिरी एक्सप्रेस वर्निंग ट्रेन होने से बच गयी. ब्रेक बैंडिंग होने के कारण पहिये से आग निकलने लगा. धुआं देख यात्रियों में हड़कंप मच गयी. ट्रेन रुकते ही यात्री भागने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 4:28 AM

ब्रेक बैंडिंग होने से पहिये से निकली आग, आधा घंटा तक रुकी रही ट्रेन

मरम्मत के बाद ट्रेन को किया रवाना
बक्सर : बक्सर में हिमगिरी एक्सप्रेस वर्निंग ट्रेन होने से बच गयी. ब्रेक बैंडिंग होने के कारण पहिये से आग निकलने लगा. धुआं देख यात्रियों में हड़कंप मच गयी. ट्रेन रुकते ही यात्री भागने लगे. जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.इस दौरान आधे घंटे तक बक्सर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही. ब्रेक बैंडिंग को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को आगे की तरफ रवाना किया गया. इस दौरान अप में जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा. इस कारण अप में जाने वाली लोकमान्य तिलक को आरा स्टेशन पर रोके रखा गया. मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से चलकर जम्मूतवी तक जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस में ब्रेक बैंडिंग के कारण अचानक आग लग गयी. पहिये से आग निकलने के कारण बोगियों में धुआं भरने लगा. जिससे यात्री दहशत में आ गये.
चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया. सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस दौरान यात्री काफी दहशत में थे.रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सीज फायर से सुलग रहे ब्रेक पर काबू पाया गया. जिसके बाद ब्रेक रिलीज कर ट्रेन को आगे की तरफ रवाना किया गया. विदित हो कि कुछ दिन पहले डुमरांव स्टेशन के समीप ब्रेक बैंडिंग होने से सिकंदराबाद एक्सप्रेस में भी धुआं भर गया था.

Next Article

Exit mobile version