मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

वारदात. केसठ के कुलमनपुर गांव में चोरों ने दिया घटना को अंजाम विदेशी बाजारों में अष्टधातु की मूर्तियों की है मांग बक्सर/केसठ : केसठ के कुलमनपुर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली गयी. चोरी गयीं प्रतिमाओं में राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की मूर्तियां शामिल हैं. ग्रामीणों के अनुसार प्रतिमाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 1:19 AM

वारदात. केसठ के कुलमनपुर गांव में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

विदेशी बाजारों में अष्टधातु की मूर्तियों की है मांग
बक्सर/केसठ : केसठ के कुलमनपुर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली गयी. चोरी गयीं प्रतिमाओं में राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की मूर्तियां शामिल हैं. ग्रामीणों के अनुसार प्रतिमाओं का वजन सात किलो के आसपास है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. चोर मंदिर के पीछे की चहारदीवारी फांद कर अंदर घुस घटना को अंजाम दिये हैं. सूचना मिलते ही नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व मामले की छानबीन शुरू की.
चोरी की सूचना पर गांव व आसपास के सैकड़ों लोग मंदिर के पास जुट गये. पुजारी मोनाको कुंवर के बयान पर नावानगर थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मंदिर के पुजारी रोज की भांति शाम को पूजा कर मंदिर बंद कर चली गयीं. इसी बीच चोरों ने मंदिर की चहारदीवारी फांद कर अंदर प्रवेश किये और दरवाजा तोड़ कर मंदिर में रखीं अष्टधातु की प्रतिमाओं की चोरी कर फरार हो गये. सुबह जब पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं, तो दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गये.
मंदिर में प्रवेश की, तो देखा कि राम-जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियां नहीं हैं. मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही इलाके में आग की तरह यह खबर फैल गयी. देखते-ही-देखते लोगों की भारी भीड़ मंदिर के समीप इकट्ठा हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक बगीचे से मूर्ति को पहनाये गये कपड़ा तथा मुकुट बरामद हुए हैं. वहीं, चोरी की घटना में प्रयुक्त की गयी रामी (खंती) भी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
चोरों की गिरफ्तारी को लेकर टीम हुई गठित
मूर्ति चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह के निर्देश पर नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. विदित हो कि इसके पहले भी कई बार चोर मंदिर और मठों से अष्टधातु की प्रतिमाओं की चोरी कर चुके हैं, जिनमें से कुछ को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version