बक्सर : बक्सर स्टेशन पर रविवार को प्लेटफॉर्म नंबर दो से लावारिस हालत में जीआरपी ने एक बच्चे को बरामद किया. बच्चा अपने परिजनों से नाॅर्थ-इस्ट एक्सप्रेस से पानी पीने के दौरान बिछड़ गया था. परिजनों से बिछड़ने के बाद शिवजी चौहान रो रहा था. उसी दौरान प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे जीआरपी जवान की नजर बच्चे पर पड़ी. बच्चा कुछ भी बता नहीं पा रहा था. जीआरपी ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दी. काफी देर के बाद बच्चे के परिजन खोजते हुए स्टेशन पहुंचे,
जहां जीआरपी ने बच्चे को उनके परिजनों के हवाले किया. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर ने बताया कि यूपी के गाजीपुर जिले के शादियाबाद गांव के रहनेवाले हैं. सुबह में शिवजी चौहान की मां और मामा गुवाहाटी से मुगलसराय जा रहा थे. इसी बीच बच्चे का मामा रिंकू चौहान बक्सर में पानी पीने के लिए उतरा. मामा को देखते ही शिवजी भी उतर गया. जब ट्रेन चलने लगी, तो शिवजी का मामा ट्रेन में चढ़ गया. मामा जब अपनी सीट पर बच्चे को नहीं देखा, तो उसने चेनपुलिंग कर दिया.