ब्रह्मपुर में लाठी व डंडे से पीट कर अधेड़ की हत्या
बक्सर : ब्रह्मपुर की मुसहर टोली में मामूली विवाद को लेकर लाठी-डंडे से पीट कर अधेड़ की हत्या कर दी गयी. हत्या को अंजाम देने के बाद नामजद फरार हो गये. नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के पुत्र बलि मुसहर के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी […]
बक्सर : ब्रह्मपुर की मुसहर टोली में मामूली विवाद को लेकर लाठी-डंडे से पीट कर अधेड़ की हत्या कर दी गयी. हत्या को अंजाम देने के बाद नामजद फरार हो गये. नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के पुत्र बलि मुसहर के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्वच्छता अभियान को लेकर वाहन से प्रचार किया जा रहा था. इसे देखने के लिए ब्रह्मपुर मुसहर टोली के महादलित परिवार के कई लोग जुटे हुए थे. इसी दौरान कुछ लोग रामाश्रय मुसहर और उसके पुत्र बलि मुसहर के सामने खड़े हो गये. रामाश्रय मुसहर ने सामने से हटने को कहा, तो पर
ब्रह्मपुर में लाठी व डंडे से…
खड़े लोगों से उसका विवाद शुरू हो गया. उस समय किसी तरह मामले को शांत करा दिया गया. सभी लोग अपने घर चले गये. इसके बाद शनिवार की रात संतोष मुसहर, कैथी मुसहर और मनोज मुसहर लाठी-डंडे से लैस होकर रामाश्रय मुसहर के घर पहुंच गये और लाठी-डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी. अपने पिता को पीटते देख बलि मुसहर ने बचाने की कोशिश की, तो नामजदों ने उसे भी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी नामजद फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बलि मुसहर के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद गांव के दो गुटों में तनाव व्याप्त है.
मामूली विवाद में दिया घटना को अंजाम
बेटे को भी पीटा, अस्पताल में भरती
मृतक के पुत्र के बयान पर तीन पर प्राथमिकी दर्ज