बक्सर : केसठ में प्रेमी युगल फरार, लड़की के परिजनों ने लड़के के परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बक्सर : जिले के केसठ में दो पक्षों में मंगलवार को जम कर मारपीट हुई. मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रेमी युगल के पिछले दिनों फरार होने के बाद लड़की के परिजनों ने गांव के ही युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस लड़की की बरामदगी के लिए छानबीन कर रही है. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 7:06 PM

बक्सर : जिले के केसठ में दो पक्षों में मंगलवार को जम कर मारपीट हुई. मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रेमी युगल के पिछले दिनों फरार होने के बाद लड़की के परिजनों ने गांव के ही युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस लड़की की बरामदगी के लिए छानबीन कर रही है. इसी बीच लड़की के परिजनों ने मंगलवार को लड़के के घर में घुस कर लड़के के परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आयी हैं. मारपीट की सूचना मिलने पर दल-बल के साथ थानेदार मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. इससे पूरे गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया.

मालूम हो कि लड़की अपने गांव के ही एक लड़के से प्रेम करती थी. पिछले दिनों प्रेमी युगल घर से फरार हो गये. लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. इसके बावजूद मंगलवार को लड़की के परिजनों का सब्र टूट गया और वे आक्रोशित होकर लड़के के घर धावा बोल दिया. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस गश्त कर रही है.

Next Article

Exit mobile version