बक्सर स्टेशन पर ट्रेनों की गति सीमा 20 हुई निर्धारित
तीन घंटे तक चला मरम्मत कार्य, परिचालन नहीं हुआ बाधित बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर ट्रैक में दरार आने के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी. रेलवे ने गति सीमा निर्धारित कर दी है. 20 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन इस रूट से गुजरेगी. तीन घंटे तक ट्रैक मरम्मत का […]
तीन घंटे तक चला मरम्मत कार्य, परिचालन नहीं हुआ बाधित
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर ट्रैक में दरार आने के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी. रेलवे ने गति सीमा निर्धारित कर दी है. 20 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन इस रूट से गुजरेगी. तीन घंटे तक ट्रैक मरम्मत का कार्य अप और डाउन में चलता रहा. हालांकि मेन लाइन पर कार्य होने की वजह से लूप लाइन से ट्रेनों का परिचालन होता रहा. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद सुचारू रूप से यातायात बहाल हो सका.
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप और डाउन लाइन में ट्रैक पर दरार आ गयी थी और ट्रैक के नीचे पूरी तरह से मिट्टी भर गयी थी. जिस कारण ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हो रही है. कई जगहों पर माइनर दरार भी आ चुकी थी. जिसे देखते हुए तीन घंटे तक मरम्मत का कार्य चलाया गया. इधर ट्रेनों का परिचालन में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे.