कांवरियों के लिए रामरेखा घाट पर होगी बेहतर व्यवस्था
बक्सर : सावन में कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी करने का दावा किया है. इसे लेकर शुक्रवार को एसडीओ के नेतृत्व में गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की गयी, जिसमें रामरेखा घाट पर बैरिकेडिंग कराने, लाइटिंग तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर चर्चा की […]
बक्सर : सावन में कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी करने का दावा किया है. इसे लेकर शुक्रवार को एसडीओ के नेतृत्व में गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की गयी, जिसमें रामरेखा घाट पर बैरिकेडिंग कराने, लाइटिंग तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर चर्चा की गयी. एसडीओ गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव तथा नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल उपस्थित थे. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि हर साल हजारों की संख्या में शिव भक्त रामरेखा घाट से जल उठाकर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के मंदिर में पहुंचते हैं.
सड़क पर लगे अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि हरहाल में कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रामरेखा घाट के पंडों के साथ भी बैठक कर कई तरह के निर्देश दिये गये हैं. कार्यक्रम मां गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ.