11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली सोमवारी आज, भक्तों में खुशी

आस्था. ब्रह्मपुर में श्रावणी मेले पर पुख्ता इंतजाम, चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुआ प्रशासन पहली सोमवारी पर कांवरियों का जत्था आना हुआ शुरू बक्सर : ब्रह्मपुर में एक माह तक लगनेवाले श्रावणी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है. बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के आनेवाले […]

आस्था. ब्रह्मपुर में श्रावणी मेले पर पुख्ता इंतजाम, चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात

अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुआ प्रशासन
पहली सोमवारी पर कांवरियों का जत्था आना हुआ शुरू
बक्सर : ब्रह्मपुर में एक माह तक लगनेवाले श्रावणी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है. बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के आनेवाले हर रास्ते पर पुलिस के जवान को तैनात किया गया है. जिला मुख्यालय से सौ से अधिक महिला व पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया है. सड़क के किनारे अतिक्रमण करनेवाले अतिक्रमणकारियों पर भी प्रशासन सख्त है. स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर से प्रचार करा कर सड़क किनारे लगायी गयी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया, ताकि यात्रियों और कांवरियों को शिव मंदिर तक पहुंचने में कठिनाई नहीं हो.
रविवार की दोपहर बाद सीओ श्रीभगवान सिंह पुलिस बल के जवानों के साथ शिव मंदिर से लेकर ब्रह्मपुर-चौरास्ता तक पेट्रोलिंग किये. शिव मंदिर के पश्चिम दरवाजे के सामने ऑटोचालक, मिठाई, चाट, ठेला, खोमचेवाले दुकानदारों को जल्द-से-जल्द हटाने की सख्त चेतावनी दी है. थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि श्रावणी मेले की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यात्री तथा कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया है. 20 महिला पुलिस भी हैं, जो शिव मंदिर के अंदर और बाहर ड्यूटी में तैनात रहेंगी. इसके अलावे मंदिर के सीसीटीवी को हमेशा ऑन रखने का निर्देश दिया गया है. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर में प्रवेश करने के लिए अलग-अलग द्वार बनाये गये हैं, ताकि दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो.
मंदिर पर श्रद्धालुओं का आना हुआ शुरू : सावन माह की पहली सोमवारी के दिन बाबा ब्रह्ममेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. पहली सोमवारी को भगवान शंकर की जलाभिषेक करने का महत्व ज्यादा फलदायी माना जाता है. रविवार से ही यात्री यहां आने लगे हैं. मंदिर के आसपास धर्मशालाएं यात्रियों से खचाखच भर गयी है. इस दौरान पुरुष भगवान शंकर की आराधना में लीन दिखे, तो महिलाएं मंगल गीत गाकर मंदिर के आसपास के क्षेत्र को भक्तिमय बना दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें