चौंकिए मत! तालाब नहीं, यह सड़क है
कोरानसराय-नारायणपुर पथ जलजमाव से खराब डुमरांव : सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क कुछ पता ही नहीं चल रहा. कोरानसराय-नारायणपुर पथ की स्थिति लगातार बारिश से खराब होती जा रही है. आवागमन करनेवाले दर्जनों बाइक व साइकिल सवार गिरकर जख्मी हो चुके हैं. किसी प्रतिनिधि व जिला प्रशासन ने इस पर पहल करना […]
कोरानसराय-नारायणपुर पथ जलजमाव से खराब
डुमरांव : सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क कुछ पता ही नहीं चल रहा. कोरानसराय-नारायणपुर पथ की स्थिति लगातार बारिश से खराब होती जा रही है. आवागमन करनेवाले दर्जनों बाइक व साइकिल सवार गिरकर जख्मी हो चुके हैं. किसी प्रतिनिधि व जिला प्रशासन ने इस पर पहल करना मुनासिब नहीं समझा.
रविवार व सोमवार की हुई बारिश ने इस पथ को और बिगाड़ कर रख दी है. बारिश से सड़क के गड्ढों में पानी भर गया है, जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. इस पथ की दूरी 12 किलोमीटर है, जिस पर दर्जनों गड्ढा हुए हैं. यह इलाका विधायक सह मंत्री संतोष कुमार निराला का अपना विधानसभा क्षेत्र है, तो सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी इस पथ से जुड़े हैं. इस पथ से चौगाईं, केसठ, मुरार के लोग जिला मुख्यालय प्रतिदिन रोज आते-जाते हैं.
मठिला के अनुप कुमार, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, पूर्व सरपंच मुन्ना सिंह, देवी दयाल मिश्र,अमित मिश्र, नियाज अहमद, शारदा देवी आदि का कहना है कि सड़क पर पहले से बड़े-बड़े गड्ढे थे. बारिश होने से गड्ढों में जलजमाव हो गया है. इसके अलावे कहीं-कहीं सड़क जलमग्न हो गयी, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
सबसे बदतर हालत : कोरानसराय-मठिला के बीच पचफेड़वा के अलावे मठिला-नारायणपुर मार्ग सबसे अधिक जर्जर है. सबसे खास बात है कि यह सड़क मार्ग बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार निराला के क्षेत्र में आती है. वहीं, बक्सर के विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का गृह क्षेत्र.