21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NH 84 पर गजराज ने मचाया उत्पात, 8 घंटे तक सड़क पर रहा दहशत

मंगलेश तिवारी @ बक्सर एनएच 84 पर जिले के प्रतापसागर चंदा गांव के बीच गुरुवार को दो सनकी गजराजों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी को नियंत्रण करने गये दो महावतों में एक को हाथी ने रौंद दिया. जिसकी मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरा महावत जान बचाकर भाग खड़ा हुआ. हाथियों के उत्पात […]

मंगलेश तिवारी @ बक्सर

एनएच 84 पर जिले के प्रतापसागर चंदा गांव के बीच गुरुवार को दो सनकी गजराजों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी को नियंत्रण करने गये दो महावतों में एक को हाथी ने रौंद दिया. जिसकी मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरा महावत जान बचाकर भाग खड़ा हुआ. हाथियों के उत्पात से मची भगदड़ में करीब आधा दर्जन राहगीर जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमेन्द्र कुमार सहित डुमरांव व नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस दौरान करीब 8 घंटे तक मुख्य सड़क पर आवागमन ठप रहा. वाहन चालक बाईपास सड़क से अपने गतंव्य स्थान पर पहुंचे.


इस मामले में वन विभाग के टीम को सूचना देकर बुलायी गयी. मृतक की पहचान ब्रह्मपुर थाने के कुडेसर गांव निवासी मंजूर शेख के रूप में की गयी है. दूसरा महावत उसी गांव के जाहिर शेख बताया जाता है. पुलिस ने मृतक महावत की शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है.

जलाभिषेक यात्रा में शामिल था हाथी

चंदा गांव के सड़क किनारे प्रसिद्ध संत मौनी बाबा का आश्रम है. इस आश्रम में हर दिन बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का आवागमन होता है. मिली जानकारी के अनुसार संत मौनी बाबा सावन में जलाभिषेक यात्रा कर ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के यहां पहुंचकर जलाभिषेक करते है. जलाभिषेक यात्रा 9 जुलाई रविवार को बक्सर के रामरेखा घाट से मां गंगा के साथ भूपरी होकर ब्रह्मपुर पहुंचते है. इस यात्रा के तीसरे पड़ाव चंदा गांव आश्रम पर हुआ था. गुरूवार को यह यात्रा निकतली तब तक यह वाक्या हो गया. बताया जाता है कि विगत नव वर्षो से संत द्वारा सावन माह में यह जलाभिषेक यात्रा होता आया है. इस यात्रा में हाथी, उंट व घोड़े काफिला में शामिल होते है.

आरा के एमएलसी की है हाथी
बाबा के भक्त बक्सर-आरा के एमएलसी राधाचरण सेठ के भाई हाकीम प्रसाद की हाथी बतायी जाती है. दोनों हाथी बक्सर में 9 जुलाई को पहुंची थी. हाथी को सड़क किनारे एक खेत में रखा गया था. गुरूवार की सुबह करीब 7 बजे हाथी सनक गया और जंजीर तोड़ मुख्य सड़क पर पहुंच गया. सड़क पर पहुंचते ही भगदड़ की स्थिति बन गयी. राहगीर अपने जान बचाने के लिए भागने लगें. इस दौरान हाथियों ने कई झोपड़ियों को क्षति पहुंचायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें