शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

डुमरांव : बुधवार की रात स्थानीय पुलिस ने 35 टेट्रा पैक शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा कारोबारी पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही फरार हो गया. पुलिस ने शिला सिनेमा रोड के अपकारी गली के समीप शराब बेचते कारोबारी को पकड़ा. आरोपित की पहचान संजय चौधरी के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 4:19 AM

डुमरांव : बुधवार की रात स्थानीय पुलिस ने 35 टेट्रा पैक शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा कारोबारी पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही फरार हो गया. पुलिस ने शिला सिनेमा रोड के अपकारी गली के समीप शराब बेचते कारोबारी को पकड़ा. आरोपित की पहचान संजय चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार फरार कारोबारी बड़क यादव बताया जाता है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शीला सिनेमा के समीप दो कारोबारी शराब की बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की भनक लगते ही दूसरा कारोबारी अंधेरे का लाभ उठा भागने में कामयाब हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया. वहीं, एक अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version