14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से नदियां उफनायीं

दहशत. कई गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क टूटा, सीओ ने जारी किया अलर्ट ब्रह्मपुर में उधुरा गांव के पुल पर चढ़ा पानी, तो राजपुर में खीरी पुल हुआ जलमग्न ब्रह्मपुर/राजपुर : लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. कई गांव पानी से घिर गये हैं, तो […]

दहशत. कई गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क टूटा, सीओ ने जारी किया अलर्ट

ब्रह्मपुर में उधुरा गांव के पुल पर चढ़ा पानी, तो राजपुर में खीरी पुल हुआ जलमग्न
ब्रह्मपुर/राजपुर : लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. कई गांव पानी से घिर गये हैं, तो कई जगहों पर पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. ब्रह्मपुर के उधुरा गांव को जानेवाले पुल पर पानी आ जाने से संपर्क टूट गया है. वहीं, राजपुर का खीरी पुल जलमग्न हो गया है. इसे देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र के सीओ ने ग्रामीणों को अलर्ट जारी कर दिया है. पुल के ऊपर पानी हो जाने के कारण साइकिल और मोटरसाइकिल तो किसी तरह पार हो जा रहे हैं, लेकिन चार चक्का वाहनों का जाना मुश्किल हो गया है. इलाके के किसान हरेकृष्ण मिश्रा, चमन कुमार, शशि कुमार कुंवर, श्रीनिवास चौबे, बीरबल सिंह आदि ने बताया कि अगर इसी तरह पानी बढ़ता रहा, तो पुल पूरी तरह से जलमग्न हो जायेगा और यहां से आवागमन बिल्कुल ही ठप हो जायेगा.
उस पार जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ेगा. मालूम हो कि 2010 में सितंबर के महीने में इसी घाट पर एक नाव डूब गयी थी. इलाके के गरीब तबके के लोग उस पार मजदूरी करने गये थे. लौटते समय 60 आदमी से भरी नाव पलट गयी, जिसके कारण 56 आदमी की डूबने से मौत हो गयी थी. उस समय अधिकारियों ने पीपा पुल बनाने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था, लेकिन सात वर्ष गुजर जाने के बाद भी काम चालू नहीं हुआ. वहीं, राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार तीन जिलों को जोड़नेवाला ईसापुर-परसथुआ मुख्य मार्ग स्थित खीरी धर्मावती नदी पर बना पुल पानी से डूब गया है, जिस वजह से बड़ी एवं छोटी गाड़ियों का परिचालन गुरुवार की सुबह से बंद हो गया है. विदित हो कि विगत वर्ष भी यह पुल पानी से डूब गया था, जिससे यह जर्जर भी हो गया है. इस बार भी पानी का तेज बहाव होने के कारण पुल के दोनों किनारे का मिट्टी पानी के तेज धार से कट रहा है. फिलहाल इस पुल पर पानी चढ़ जाने से रोहतास ,कैमूर का बक्सर जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बक्सर से जानेवाली बसों को पुल के इस पार से होकर लौटना पड़ा. वहीं कैमूर और रोहतास में जानेवाले लोगों को बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग और चौसा-मोहनिया मार्ग से होकर गुजरना पड़ा़ इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर सबको सूचित किया गया है. मौके पर चौकीदारों को तैनात कर दिया गया है. वहीं, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस बल के जवानों को भी किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए तैनात कर दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें