बिजली श्रमिकों के मामले की जांच करेंगे श्रमायुक्त

17 को बक्सर के श्रम अधीक्षक कार्यालय में होगी सुनवाई डुमरांव : साउथ बिहार बिजली कंपनी में कार्यरत श्रमिकों के मामलों की सुनवाई होगी. इसके लिए 17 जुलाई को डेहरी से सहायक श्रमायुक्त अरुण कुमार श्रीवास्तव बक्सर पहुंचेंगे. जिला मुख्यालय के श्रम अधीक्षक कार्यालय में बुलाया गया है. यह मामला बिजली विभाग डुमरांव प्रमंडल कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 2:35 AM

17 को बक्सर के श्रम अधीक्षक कार्यालय में होगी सुनवाई

डुमरांव : साउथ बिहार बिजली कंपनी में कार्यरत श्रमिकों के मामलों की सुनवाई होगी. इसके लिए 17 जुलाई को डेहरी से सहायक श्रमायुक्त अरुण कुमार श्रीवास्तव बक्सर पहुंचेंगे. जिला मुख्यालय के श्रम अधीक्षक कार्यालय में बुलाया गया है. यह मामला बिजली विभाग डुमरांव प्रमंडल कार्यालय से जुड़ा हुआ है. इस कार्यालय से जुड़े श्रमिकों को इएसआइसी और पीएफ के लाभ से वंचित रखा गया है.
इस समस्या को लेकर आरटीआइ कार्यकर्ता सह आप पार्टी के नेता ओमप्रकाश तिवारी ने श्रमायुक्त सहित श्रम विभाग के यहां परिवार दायर किया था. इसके बाद श्रम विभाग ने साउथ बिहार बिजली कंपनी के आला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बता दें कि बिजली कंपनी में कार्यरत श्रमिकों में मानव बल, मीटर लगानेवाले, बिजली का खंभा गाड़ने व तार खींचनेवाले को विभागीय नियमानूसार इएसआइसी व पीएफ के लाभ से वंचित रखा गया है. ऐसी स्थिति में विद्युत करेंट या अन्य कारणों से हुई मौत के बाद विभाग ध्यान नहीं देता और मृतक के परिजन दर-दर की ठोकर खाते हैं.

Next Article

Exit mobile version