ट्रक और सूमो की भिड़ंत में महिला समेत आठ जख्मी

बगेनगोला : एनएच 84 पर योगिया के समीप ट्रक और सूमो के बीच हुई सीधी भिड़ंत में महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूमो के परखचे उड़ गये. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां महिला की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 2:37 AM

बगेनगोला : एनएच 84 पर योगिया के समीप ट्रक और सूमो के बीच हुई सीधी भिड़ंत में महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूमो के परखचे उड़ गये. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां महिला की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी मच गयी, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को जब्त कर ली. जानकारी के अनुसार पटना जिले के बिहटा निवासी पिंकी कुमारी, मो. शकील, मो. सयूद, मो. गुड्डू, मो. लड्डू समेत आठ लोग सूमो से यूपी के अकबरपुर के कछौसा गांव स्थित जहांगीर शाह के मजार पर जा रहे थे. इसी दौरान आरा-बक्सर मुख्य पथ पर योगिया गांव के समीप आरा की तरफ आ रही ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिसमें सूमो में सवार सभी यात्री जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिंकी कुमारी की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
मदद की जगह ग्रामीणों ने यात्रियों का सामान चुराया : हादसे में कुल आठ लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें से चालक संजय कुमार फरार बताया जाता है. यात्री मो. सयूद ने बताया कि घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने हमारे सामान को भी चुरा लिया. पुलिस मामले की जांच करते हुए यात्रियों के सामान की बरामदगी को लेकर लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण अस्पताल पहुंचा रहे थे, तो कुछ सामान चुराकर फरार हो गये.
ये लोग हुए जख्मी : ट्रक और सूमो के बीच हुई टक्कर में कुल आठ लोग जख्मी हुए. सभी घायल पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा के रहनेवाले हैं. घायलों में पिंकी कुमारी, मो. शकील, मो. सयूद, मो. गुड्डू तथा मो. लड्डू समेत आठ लोग शामिल हैं.
एनएच 84 के योगिया टावर के पास हुआ हादसा
सूमो सवार बिहटा से जा रहे थे यूपी के अकबरपुर

Next Article

Exit mobile version