VIDEO : बिहार के डुमरांव में नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या, ससुर गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

डुमरांव : बिहार के डुमरांव में कोरानसराय थाना क्षेत्र के भखवालख गांव में एक नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पुलिस चुआड़ के खेत किनारे चाट से शव को बरामद किया है. यह घटना रविवार की सुबह की बतायीं जाती है. इस घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 5:33 PM

डुमरांव : बिहार के डुमरांव में कोरानसराय थाना क्षेत्र के भखवालख गांव में एक नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पुलिस चुआड़ के खेत किनारे चाट से शव को बरामद किया है. यह घटना रविवार की सुबह की बतायीं जाती है. इस घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस इस हत्या के सुराग पाने में जुट गयी है. शव की पहचान राहुल चौबे की पत्नी सपना कुमारी के रूप में हुई है. इसकी पुष्टि लड़की के पिता ने की. मायके वालों ने इस मामले में दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुर प्रयाग चौबे को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपी फरार बताये जाते है. थानाध्यक्ष नन्दन सिंह ने बताया कि मृतिका का पति विदेश में नौकरी करता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है.

चार दिन से गायब थी सपना
ससुराल से सपना विगत चार दिनों से गायब थी. इसकी भनक मिलते ही सपना के पिता इटाढ़ी थाने के आरोप गांव निवासी अशोक पांडेय अपनी बेटी के खोज में जुट गए. जब दो दिनों तक बेटी का कही अता पता नही चला तो ससुराल वालों से संपर्क साधा लेकिन कोई भी जानकारी नही मिल पायी. थक हार कर पिता ने कोरानसराय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. आखिरकार दो दिनों के बाद ही बेटी की लाश बरामद हुयी. मृतिका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे अरमानो के सपना बनी बेटी सपना को चंद पैसों के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर दी.

वर्ष 2013 में हुई थी शादी
लड़की के पिता ने बताया कि लाड़ली की शादी 25 जून 2013 को भखवालख गांव निवासी प्रयाग चौबे के पुत्र राहुल के साथ बड़े ही धूम-धाम के साथ किया था. शादी के दो वर्ष बाद सपना ने एक पुत्री को जन्म दिया. उसके बाद से ही ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने शुरू कर दिया. पति से शिकायत करने के बाद भी यह मामला नही थमा. हत्या की सूचना मिलते ही मायके में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version