राजापुर में गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत

राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में सोमवार को गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. गड्ढा जेसीबी से काटा गया था. गड्ढा काटने के बाद घेराबंदी नहीं की गयी थी. दोनों बच्चों के शवों को गड्ढे से निकाला गया. मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 12:20 PM
राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में सोमवार को गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. गड्ढा जेसीबी से काटा गया था. गड्ढा काटने के बाद घेराबंदी नहीं की गयी थी.
दोनों बच्चों के शवों को गड्ढे से निकाला गया. मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. आनन-फानन में बच्चों को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिये. जानकारी के अनुसार राजापुर गांव निवासी जय कुमार राम की बेटी 10 वर्षीया चुलबुली कुमारी और आठ वर्षीय पुत्र पवन कुमार गांव के बाहर शिव मंदिर के पास खेल रहे थे.
इसी दौरान जेसीबी से खोदे गड्ढे में नहाने के लिए पवन उतर गया. इस दौरान पवन को डूबते देख उसकी बहन चुलबुली कुमारी बचाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में कूद गयी, जिसमें डूबने से उसकी भी मौत हो गयी. घर में दोनों बच्चों को न देख लोगों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर गड्ढे में डूबे बच्चों पर पड़ी, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बेवजह गड्ढा खोदा गया था. गड्ढा खोदे जाने के बाद भी सुरक्षा के लिए कोई घेराबंदी नहीं की गयी थी. सरासर मामला जेसीबी मालिक के लापरवाही का है.
जिस वजह से दोनों बच्चों की जान चली गयी.उन्होंने कहा कि जेसीबी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इसके साथ ही पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version