15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : चाईना बॉर्डर पर भारत ने कड़ी की सुरक्षा, पुणे से मिलिट्री ट्रेन रवाना

– हर मूवमेंट के लिए तैयार रहेंगे सेना के जवान – बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही गुंजा भारत माता की जय – लोगों ने तालियां बजा कर कीजवानों का हौसला अफजाई गोपाल मिश्रा व मंगलेश तिवारी बक्सर : चीन से बार बार मिल रही धमकी के को देखते हुए चीन के बॉर्डर इलाकों […]

– हर मूवमेंट के लिए तैयार रहेंगे सेना के जवान

– बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही गुंजा भारत माता की जय

– लोगों ने तालियां बजा कर कीजवानों का हौसला अफजाई

गोपाल मिश्रा व मंगलेश तिवारी

बक्सर : चीन से बार बार मिल रही धमकी के को देखते हुए चीन के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं. सेना को हर मूवमेंट के साथ अलर्ट रहने की हिदायत दी गयी है. पुणे से ट्रेन में भरकर जवानों को चाइना बॉर्डर पर भेजा गया है. इस क्रम में बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही भारत माता की जय के नारे लगाये गये.

वहीं जवानों के हौसला आफजाई के लिए लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. जवानों ने भी लोगों के जज्बे को देखते हुए जय हिंद के नारे बुलंद किये. लगभग तीन मिनट तक रुकने के बाद ट्रेन आगे की तरफ रवाना हो गयी. इस दौरान मिलिट्री बोगी से कई जवान स्टेशन पर भी उतरे. उन्हीं में शामिल भोजपुर जिले के रहने वाले सेना के एक जवान धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चाइना बॉर्डर पर बढ़े तनाव को देखते हुए जवानों को भेजा जा रहा है. इसके साथ ही हर मूवमेंट के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

झाल मजीरे की थाप पर लगा रहे थे जय हिंद के नारे

पुणे से चाइना बॉर्डर के लिए रवाना हुए जवान बोगियों में अपने साथ झाल-ढोलक व मजीरे की धुन पर मस्त थे. देशभक्ति गीतों पर गाते बजाते हुए जवान भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम आदि के नारे लगा रहे थे. बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर स्थानीय लोगों द्वारा किये गये स्वागत से अभिभूत जवानों ने जज्बातों की कद्र करते हुए स्टेशन पर उतरे और आभार प्रकट किया.

रुट लोकेशन लेने के लिए रोकी गयी थी ट्रेन

बक्सर स्टेशन पर तैनात एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि सेना की स्पेशल ट्रेन को रुट लोकेशन लेने के लिए रोका गया था. पहले ट्रेन को आउटर सिग्नल के पास रोका गया था. इसके बाद स्टेशन पर भी ट्रेन को रोका गया. अधिकारियों से बात करने के बाद उन्होंने बताया कि वे बरौनी रुट से जाना चाहते हैं. करीब 5 मिनट तक ट्रेन रुकी रही.

अपने साथ तीन माह की खाद्य सामग्री लिए थे जवान

जवानों को ले जा रही स्पेशल ट्रेन में मालगाड़ी के 8 डिब्बे भी जोड़े गये थे. जिनमे जवानों के खाने-पीने व रहने की तमाम सामग्री मौजूद थी. जवानों के पास पानी की टंकी से लेकर सीढ़ी व अन्य रोजमर्रा की जरूरतों के समान लिए थे. जवानों ने बताया कि बहरहाल तीन महीने के लिए उनकी तैनाती बॉर्डर पर की गयी है. उनका कहना है कि 16 अगस्त की सुबह तक सभी बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम काफी कड़े रखने के निर्देश मिले है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें