9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब बांटेगा 20 इ-रिक्शा

पूरे सूबे से तीन सौ हृदय की बीमारी से जूझ रहे बच्चों का होगा इलाज बक्सर : नगर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बीस इ-रिक्शा चलाने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही पूरे सूबे से तीन सौ गरीब परिवार के बच्चों को चयनित किया जा रहा है. जो हृदय की बीमारी से […]

पूरे सूबे से तीन सौ हृदय की बीमारी से जूझ रहे बच्चों का होगा इलाज
बक्सर : नगर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बीस इ-रिक्शा चलाने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही पूरे सूबे से तीन सौ गरीब परिवार के बच्चों को चयनित किया जा रहा है. जो हृदय की बीमारी से जूझ रहे हैं.
चयनित सभी बच्चों का इलाज नयी दिल्ली में स्थित स्काॅर्ट में कराया जायेगा. उक्त बातें नगर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान रोटरी क्लब के अधिकारियों ने दी. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि पटना में ग्यारह इ-रिक्शा की शुरुआत रोटरी क्लब की ओर से पिछले नौ जुलाई को कर दिया गया है. इसी कड़ी में बक्सर को भी जोड़ा गया है. नगर में रोटरी क्लब की ओर से बीस इ-रिक्शा दिया जायेगा.
यह गरीब परिवार के सदस्यों को दिया जायेगा, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होगा. साथ ही नगर प्रदूषण मुक्त होगा. इसके साथ ही बताया कि पूरे सूबे से बीपीएल परिवार के वैसे बच्चों को चयनित किया जा रहा है. जो हृदय रोग से पीड़ित हैं. बच्चे नवजात से लेकर बीस वर्ष की उम्र के बीच होने चाहिए. सिविल सर्जन सहित अन्य निजी क्लीनिक से दिखाये गये बच्चों को भी शामिल किया जायेगा.
स्वच्छता पर रहेगा ध्यान
प्रेसवार्ता के दौरान रोटरी क्लब के अधिकारियों ने बताया कि पूरे सूबे में करीब ढाई लाख डॉलर की से सरकारी स्कूलों में शौचालय का निर्माण कराया जाता है. ताकि सभी स्वच्छता मुहिम के साथ जुड़ पाये. वाॅश-इ-हैंड योजना के तहत बच्चों को हाथ धोने की प्रवृत्ति को सिखाया जायेगा. बच्चों के हाथ नहीं होने से कई बीमारियां पनपती है.
यदि इस आदत में सुधार किया जायेगा. तो कई बीमारियां दूर हो जायेगी. इस अवसर रोटरी की ओर से विवेक कुमार, वर्षा देवी, प्रदीप जायसवाल, दीपक अग्रवाल, डॉ. सीएम सिंह, रमेश सिंह, प्रदीप चौरसिया, शत्रुध्न प्रसाद, इफ्तखार अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें