सावन की शिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

सुबह से देर शाम तक शिवालयों में लगा रहा भक्तों का तांता बक्सर : सावन मास की शिवरात्रि पर शिवालयों में पूरे दिन हर-हर महादेव के उद्घोष होते रहे. बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर परिसर में लगा हुआ था. गेरुआ रंग में कांवरिया हर-हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 10:00 AM
सुबह से देर शाम तक शिवालयों में लगा रहा भक्तों का तांता
बक्सर : सावन मास की शिवरात्रि पर शिवालयों में पूरे दिन हर-हर महादेव के उद्घोष होते रहे. बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर परिसर में लगा हुआ था. गेरुआ रंग में कांवरिया हर-हर महादेव के साथ-साथ बोल बम के नारे लगा रहे थे. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. मंदिर में भीड़ को देखते ही सुबह के एक बजे से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ पट खोल दिया गया था. शिव भक्तों को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. मंदिर में विशेष पूजा आरती भी की गयी. कांवरियों की सेवा के लिए कई जगहों पर शिविर भी लगाये गये थे. वहीं, मेडिकल टीम के साथ-साथ एंबुलेंस को भी मौजूद रखा गया था. कई जगहों पर भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां शिव के गीतों पर कांवरियां झूमते नजर आये. ब्रह्मपुर धाम कांवरियों से पटा पड़ा था. शहर के रामेश्वरनाथ मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, नीलकंठ महादेव, सिद्धेश्वरी मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, पातेलेश्वर मंदिर, सुमेश्वनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही.
भक्ति में डूबे थे शिव के भक्त : डुमरांव. शुक्रवार को रिमझिम बारिश के साथ शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. कुशलपुर पंचायत स्थित महरौरा शिव मंदिर के अलावे नगर में लंगटु महादेव मंदिर, जंगली शिव मंदिर, छठिया पोखर शिवमंदिर, नगर पंचित काली आश्रम शिव मंदिर, राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर में अवस्थित शिव मंदिर, निमेज टोला, ट्रेनिंग स्कूल, नया थाना बस स्टैंड समीप शिव मंदिर, प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.
मेले में खूब बिका गुड़ का लड्डू : बगेनगोला. ब्रह्मपुर का प्रसिद्ध गुड़ का लड्डू सावन माह की शिवरात्रि पर खूब बिका़ शिव भक्त गुड़ के लड्डू को भगवान शंकर का प्रसाद, मानकर अपने गांव जरूर ले जाते दिखे़‍ महाशिवरात्रि मेले पर लगभग ढाइ टन गुड़ का लड्डू बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है़ यूपी बलिया के रहनेवाले राम प्रसाद राय ने कहा कि यहां का गुड़ से बना लड्डू बहुत अच्छा व स्वादिष्ट होता है .

Next Article

Exit mobile version