असामाजिक तत्वों ने वाहन को फूंका
गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम वाहन मालिक के बयान पर एफआइआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस राजपुर : असामाजिक तत्वों ने गुरुवार की रात मड़नियां गांव में मैक्सिमा वाहन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में धू-धू कर वाहन जल गया. इस घटना के बाद वाहन मालिक […]
गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम
वाहन मालिक के बयान पर एफआइआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
राजपुर : असामाजिक तत्वों ने गुरुवार की रात मड़नियां गांव में मैक्सिमा वाहन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में धू-धू कर वाहन जल गया. इस घटना के बाद वाहन मालिक द्वारा राजपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के मड़नियां गांव निवासी विनायक कुमार पांडेय अपने वाहन को देर रात दरवाजे के समीप खड़ा किये थे. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिसमें वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग की लपटों को देख लोगों ने हो-हंगामा शुरू किया. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जब तक आग को बुझाया जाता. वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था.
इधर इस घटना के बाद से वाहन मालिक का परिवार दहशत में है. विदित हो कि इसके पहले भी राजपुर इलाके में वाहनों में आग लगाने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं. पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.